जिला  हरदा की खबर----------हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी की हरदा नगर में पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना फार्म इस माह की 18/12/2021 तारीख शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकेंगे।



नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो पात्र हितग्राही से छूट गए थे उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए हरदा नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म जमा कराए जा रहे थे नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त फार्म की सूची तैयार की जा रही है जिसके अनुसार हितग्राहियों की संख्या पूर्ण होने पर दिनांक 18/12/2021 को शाम 6:00 बजे फार्म लेना बंद कर दिया जाएगा।
ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए हरदा नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रक्रिया को पूर्ण कर नई सूची तैयार की जा सके।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि यदि कोई हितग्राही से छूट गया है तो वह उक्त दिनांक के पूर्व ही अपना आवेदन फार्म नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष के सामने सर्वर रूम में शुभम खले, ललित हर्णे के पास आकर जमा करवा सकता है।


*उन्नत खेती से संबंधित व्यवसायों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करें*

*जिला कौशल समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने दिये निर्देश*

हरदा/ जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि हरदा जिले में चूंकि उन्नत खेती होती है तथा हार्वेस्टर, ट्रेक्टर व उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग इस जिले में किसानों द्वारा बड़ी संख्या में किया जाता है, इसलिये यहाँ के युवाओं को हार्वेस्टर ऑपरेटर कम मेकेनिक, ट्रेक्टर मेकेनिक तथा कृषि यंत्रों की मरम्मत संबंधी व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने एयर कंडीशनर, ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित खराबियों को सुधारने जैसे व्यवसायों के लिये भी युवाओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता बताई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, प्राचार्य आईटीआई, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा सहित कौशल समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बताया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हरदा जिले को मॉडल जिला के रूप में विकसित किया जायेगा। जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सौलर संयंत्र लगाये जा चुके है। साथ ही कलेक्ट्रेट में भी सौलर पैनल स्थापित है। साथ ही निकट भविष्य में हरदा के सभी शासकीय कार्यालय सौर ऊर्जा से रौशन होंगे। ऐसे में हरदा जिले में सौलर संयंत्र इंस्टालेशन के लिये यदि युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाए तो युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में हिदायत दी कि जिला कौशल समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए। उन्होने कौशल समिति की बैठक में लोक निर्माण विभाग व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के साथ-साथ पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य को आमंत्रित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सी.व्ही. रमन युनिवर्सिटी खण्डवा के सहयोग से टूरिज्म, हॉस्पीटेलिटी एवं कृषि से संबंधित 6 कोर्स में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा। सी.व्ही. रमन यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री लुकमान मसूद ने बताया कि इन कोर्सेस में क्वालिटी सीड ग्रोअर, फ्रन्ट ऑफिस एसोशिएट, हाउस किपिंग सुपरवाईजर, कम्बाईन हार्वेस्टर मेकेनिक ऑपरेटर, ऑर्गेनिक ग्रोअर तथा डेयरी फार्मिंग जैसे कोर्स शामिल है। उन्होने कहा कि सी.व्ही.रमन यूनिवर्सिटी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये हर संभव मदद देगी। 



*कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आज*

*कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की*

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर को जिले में कोविड-19 विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन जिला प्रशासन व जनसहयोग से आयोजित होगा। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 145 टीकाकरण केन्द्र बनाए गये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नागरिक जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है वे निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाएँ। कोविड के दोनों टीके लगवाने से ही कोरोना से पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है। उन्होने कहा कि कोविड के संक्रमण के बचाव के लिए इस समय में भी हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा है कि हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेशन की अनिवार्यता को स्वीकारते हुए कोविड से बचाव के अनुकूल व्यवहार करना होगा। उन्होने बताया कि कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएँ, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है। 


*टीकाकरण महाअभियान में अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराएं*

*कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश*

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान में शेष रहे अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करा दिया जाए। उन्होने बैठक में कहा कि टीकाकरण महा अभियान में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. से जुड़े छात्रों व समाज सेवी संगठनों के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होने इस कार्य में नगर रक्षा समिति व ग्राम रक्षा समिति के लोगों की भी मदद लेने के लिये कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन दल रात में गांव में ही रूकें तथा रात्रि में व सुबह के समय घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाए। 

*


*टीकाकरण महा अभियान आज, जिले में 145 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये*

हरदा / जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 16 दिसम्बर को जिले में कोविड-19 विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन होगा। इसके लिये हरदा जिले में कुल 145 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। सभी टीकाकरण दलों को अपने केन्द्र पर ही रात तक रूक कर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये गये है। 

*आज हरदा शहर के इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन*

हरदा शहर में जो 29 टीकाकरण केन्द्र बनाये है, उनमें कृषि उपज मण्डी में 2, जैसानी चौक में 2, जिला अस्पताल में 2, नगर पालिका कार्यालय में 2 टीकाकरण केन्द्र शामिल है। इसके अलावा मराठा स्कूल, लाल स्कूल, मानपुरा स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, अन्नापुरा स्कूल, रैन बसेरा बस स्टेण्ड, तक्षशिला स्कूल, फाईल स्कूल, शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय, गुर्जर बोर्डिंग, सेंट मेरी स्कूल, नार्मदेव धर्मशाला, खेड़ीपुरा मस्जिद, माँ शारदा स्कूल, एल.बी.एस. कॉलेज, सेठ हरिशंकर अग्रवाल धर्मशाला, होलिफेथ कॉलेज, डिग्री कॉलेज हरदा के साथ-साथ तीन मोबाईल टीम भी तैनात की गई है। 

*टिमरनी के इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन*

टिमरनी क्षेत्र में जो टीकाकरण केन्द्र बनाये है, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, ग्राम लछौरा, कायदा, फलौदी, मनियाखेड़ी, नौसर, तजपूरा, रहटगांव, सेंगनपुर, पोखरनी, चारखेड़ा, उन्द्राकच्छ, बंजानिया, बिच्छापुर, दूधकच्छ, छिपानेर, खामगांव, सोडलपुर, नयागांव, केली, गोंदागांव खुर्द, लोधीढाना, नजरपुरा, टेमरूबहार, भादूगांव, बड़वानी, बोथी, छिदगांवमेल, टेमागांव, करताना, बोरी, लाखादेह, उँचाबरारी, कचनार, चन्द्राखाल, बोरपानी के अलावा मोबाईल टीम भी तैनात की गई है। 

*खिरकिया के इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन*

खिरकिया क्षेत्र में जो टीकाकरण केन्द्र बनाये है, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली तथा कुड़ावा, धनवाड़ा, बारंगा, कमताड़ी, सकतपुर, लोनी, पिपलिया भारत, उपस्वास्थ्य केन्द्र पोखरनी, पहटकला, टेमलावाड़ी, जामनियाकला, सांवलखेड़ा, सुन्दरपानी, सोमगांव, दीपगांवकला, मोरगड़ी, सकत्या और झिंझरी, बमनगांव, पोखरनी, सिराली, रामपूरा, गोमगांव व उमरी, महेन्द्रगांव, रिछारिया, भगवानपुरा, जिजवानिया, पिपलिया खुदिया, रहटाकला, मर्दानपुर, बेड़ियाकला, भटपुरा, जामुखो, खुदिया, पटाल्दा व बरनाला तथा चारूवा के टीकाकरण केन्द्र शामिल है।

 *हंडिया क्षेत्र के इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन*

हंडिया क्षेत्र में जो टीकाकरण केन्द्र बनाये है, उनमें आंगनवाड़ी केन्द्र हंडिया, भमोरी, रातातलाई, भादूगांव, खेड़ा, धनगांव, आदमपुर, कोलीपुरा, कायागांव, देवतलाब, देवास, गोगिया, झाड़पा, सिरकम्बा, रेसलपुर, बालागांव, धनगांव, बुंदड़ा, सुखरास, मोहनपुर, नयापुरा, हनिफाबाद, पचोला, मगरधा, साल्याखेड़ी, झाड़पा पश्चिम, पाचातलाई, हनीफाबाद, करनपुरा, पाचातलाई जामली, नवरंगपुरा, छिदगांव, डोमरीखुर्द, अदाबेड़ा, मसनगांव, भाटपरेटिया, कुकरावद, कड़ौला, अबगांवखुर्द, डगांवानीमा के टीकाकरण केन्द्र शामिल है।


*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का प्रसारण आज कृषि उपज मण्डी में होगा*

हरदा / प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे ‘‘ज़ीरो बजट प्राकृतिक खेती’’ विषय पर किसान संपर्क कार्यक्रम के रूप में प्री वाईब्रेट गुजरात समिट आणंद  कृषि विश्व विद्यालय कैंपस गुजरात में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस अवसर पर प्राकृतिक खेती विषय पर संबोधित करेंगें। इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में की गई है। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा श्री संजीव श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि मण्डी में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्रीजी का संबोधन अवश्य सुनें। 


*ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी चित्रकला प्रतियोगिता आज*

हरदा / ऊर्जा की बचत करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। ऊर्जा संरक्षण के लिये नागरिकों को जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को कम्पनी के जिला कार्यालय परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण और उपाय एप को प्रदर्शित करता हुआ चित्र बनाना होगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्रकला के लिये विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।


*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कंट्रोल रूम स्थापित*

हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। शिकायत अनुवीक्षण एवं कंट्रोल रूम जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 27 में स्थापित किया गया है। क्षेत्राधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा श्री सुनिल बिल्लोरे कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कंट्रोल रूम के संचालन के लिये दल गठित कर निर्देशित किया है कि दल कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सूचना को एक पंजी में दर्ज कर तत्काल कंट्रोल रूम प्रभारी के माध्यम से अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत शाखा को प्रस्तुत करेंगे। 


*त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी गठित*

हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता कायम रखने के लिये जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक हरदा, अपर कलेक्टर हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग हरदा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस सोसायटी, जिला प्रबन्धक लोक सेवा केन्द्र हरदा, सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि को भी कमेटी में शामिल किया गया है। 


*लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के संबंध में जानकारी दी*




हरदा / आंगनबाड़ी केंद्र सुदामा नगर वार्ड नंबर 32 हरदा में मंगलवार को मातृ सहयोगिनी समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमला सोनी द्वारा आंगनवाड़ी में आने वाले सभी बच्चों को निशुल्क बैग उपहार में दिए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपस्थित बच्चों की माताओं को एवं बच्चो को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर जानकारी देते हुए सरल शब्दों में गुड टच एवं बेड टच के बारे में बताया। इस दौरान शिक्षाप्रद फिल्म ‘‘कोमल’’ मोबाईल के माध्यम से दिखाई गई  एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा सोनी दारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया।  

*


*पंचायत निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए श्री शर्मा प्रेक्षक नियुक्त*

हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। भारतीय प्रशानिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा जिला हरदा के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

: धनगांव में रक्तदान शिविर सम्पन्न

""""""""""""""""""""""""

हरदा,  बुधवार को ओनली 29 ग्रुप हरदा के द्वारा डिंडा ग्रुप विश्नोई युवा ब्रिगेड द्वारा आयोजित शहीद अमृता देवी विश्नोई गौ शाला धनगाव में  *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया !!

इस शिविर में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने पहुंचकर आयोजकों के उत्साहवर्द्धन किया।  शिविर मे युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया ! रक्तदान शिविर में  35 महिलाओं और 194 पुरुषों ने रक्तदान किया !!

Popular posts from this blog