*कृषि मंत्री श्री पटेल ने जैविक खेती अपनाने के लिये किसानों से अपील की*
हरदा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से जैविक खेती अपनाने के लिये अपील की है। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया कि गुजरात के आणंद में 14 से 16 दिसम्बर तक जैविक खेती पर 3 दिवसीय संगोष्ठी हो रही है। इस संगोष्ठी में 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। उन्होंने किसानों से इस सम्बोधन को देखने व सुनने की अपील की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिये शहरीय क्षैत्र की सभी मंडियों में एल ई डी टी वी लगवाने कर व्यवस्था की जा रही है।
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर मे स्थित एक कक्ष में सी. टी. स्केन मशीन स्थापित कराने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था कराने के निर्देंश सिविल सर्जन डा. शिरीष रघुवंशी को दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी. टी. स्केन मशीन के लिये निर्धारित कक्ष के साथ टायलेट और रिसेप्शन रुम की भी व्यवस्था करने के लिये कहा। उन्होंने सी. टी. स्केन मशीन स्थापित करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि से दूरभाष पर चर्चा कर मशीन स्थापित करने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। (फोटो संलग्न)
*नाम निर्देशन-पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि*
हरदा/ त्रि-स्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष में जमा कर सकेंगे। जबकि जनपद सदस्य हेतु सबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर और सरपंच एवं पंच हेतु संबंधित जनपद में बनाये गये कलस्टर में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को समूह-बद्ध कर क्लस्टर बनाये गये हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार, सरपंच के लिए 2 हजार और पंच पद के लिए 400 रूपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।
*अभ्यर्थियों को पंचायतों की देनदारियों का नो ड्यूज सर्टिफिकेट देना होगा
हरदा/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन-पत्र के साथ पंचायत को देय समस्त देनदारियों का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिर्वाय होगा। निर्देश में बताया गया कि नाम निर्देशन-पत्र के साथ अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। अदेय प्रमाण-पत्र नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के लिये निर्धारित तिथि एवं समय तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अदेय प्रमाण-पत्र निर्वाचन की घोषणा के पूर्व के वित्तीय वर्ष तक का प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रारूप में अदेय प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत के लिये सचिव, जनपद पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा जिस पंचायत के लिये नाम निर्देशन-पत्र भरा जा रहा है, उस पंचायत का अदेय प्रमाण-पत्र लगाना होगा। यदि अभ्यर्थी पूर्व में किसी अन्य पंचायत का पदाधिकारी या सदस्य रहा हो, तो उसे पूर्व पंचायत का भी अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अर्थात यदि कोई अभ्यर्थी पूर्व में सरपंच रहा है और अब जनपद या जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता है, तो उसे जनपद या जिला पंचायत के साथ ग्राम पंचायत का भी अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार यदि कोई पूर्व जनपद पंचायत सदस्य या जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता है, तो उसे ग्राम पंचायत के साथ संबंधित जिला या जनपद पंचायत का भी अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिर्वाय होगा।
*नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करना होगा जाति प्रमाणपत्र व शपथ-पत्र*
हरदा / पंचायत निर्वाचन में आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वह नाम निर्देशन-पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निर्धारित विहित प्रारूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि यदि अभ्यर्थी के पास नाम निर्देशन-पत्र भरते समय जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थी को उस वर्ग का सदस्य होने बाबत, जिसके लिए स्थान आरक्षित है, अपना जाति संबंधी शपथ-पत्र नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
*ऑनलाइन गेम के सम्बंध में साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी*
हरदा / प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें। ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें, बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें। बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें।
*पक्का बिल लेकर खाद क्रय करने आग्रह*
हरदा / उप संचालक कृषि ने जिले के समस्त कृषकों से आग्रह किया है कि रबी मौसम की बुआई के दौरान खाद, बीज का क्रय जिन संस्थाओं से करते है, वे उसका पक्का बिल अवश्य लें। यदि कोई व्यापारी अथवा दुकानदार पक्का बिल देने में आनाकानी करता है अथवा समय पर बिल नही देता है तो अविलम्ब इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं, ताकि संबंधित विक्रेता के खिलाफ जांच पड़ताल कर कठोर कार्यवाही की जा सकें।
*किसानों को फसलों में संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग करने की सलाह*
हरदा / कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसलों में आवश्यकता से अधिक रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। फसल के लिये अन्य पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है। कृषि विभाग ने किसानों को मिटटी परीक्षण कराने और उसी के हिसाब से रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह किसान भाईयों को दी है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे कृषि वैज्ञानिकों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उर्वरकों का उपयोग करें ताकि फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। किसान भाईयों से अपील की गई है कि गेंहू, सरसों, चना एवं मसूर फसल में रासायनिक खाद की अनुशंसित मात्रा का ही उपयोग करें। डीएपी के विकल्प के रुप में एन.पी.के. व एस.एस.पी. यूरिया एव म्यूरेट ऑफ पोटास उर्वरकों का उपयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है। साथ ही सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने से सल्फर 11 प्रतिशत एवं केल्शियम 21 प्रतिशत भी प्राप्त होंगें, जो फसल का उत्पादन बढाने में सहायक होगे।
*जनसुनवाई में करें आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन*
हरदा/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रति मंगलवार को होने वाली श्जनसुनवाईश् में आदर्श आचरण सहिंता के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि 4 दिसम्बर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील हो गई है।
*ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को*
हरदा ऊर्जा की बचत करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उर्जा संरक्षण के लिये नागरिकों को जागरुक करने के उददेश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वि़़़द्युत वितरण कम्पनी के महा प्रबंधक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को कम्पनी के जिला कार्यालय परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को उर्जा संरक्षण और उपाय एप को प्रदर्शित करता चित्र बनाना होगा। उत्कृष्ट चित्रकला के लिये विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर की अपील*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से ऊर्जा की बचत के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 14 दिसंबर - राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर ट्वीट किया है ‘‘ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का निर्माण है’’। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऊर्जा की अनावश्यक खपत रोकने, ऊर्जा स्रोतों का संरक्षण करने तथा लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करने का संकल्प लें और आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य की सौगात प्रदान करें।
बिजली बचाने के लिए प्रदेशवासियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 नवम्बर को ऊर्जा साक्षरता अभियान आरंभ किया गया है। अभियान में जन-जन के सहयोग से 10 प्रतिशत बिजली बचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी बिजली बचाने का निरंतर प्रयास किया जाता है। उन्होंने गत दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि वे स्वयं भी अपने निवास में ट्यूबलाइट या बल्ब व्यर्थ जलता देखते हैं तो तंुरंत बंद कर देते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बिजली बचत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निवास में पदस्थ समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अनावश्यक जल रही लाइटों को बंद करने, रूम हीटर या एसी का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का संवेदनशीलता के साथ पालन किया जा रहा है।
ऊर्जा साक्षरता अभियान में जन-सामान्य में ऊर्जा के व्यय और अपव्यय की समझ विकसित करने के लिए ऊर्जा के पारंपरिक और वैकल्पिक संसाधनों की जानकारी देने और उनके पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में समझ पैदा करने के उद्देश्य से गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा जन-साधारण को जानकारी देने के लिए प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान एक मिशन के रूप में संचालित किया जा रहा है।
*अब एस.एम.एस. से भी मिलेगी जी.पी.एफ. संबंधी जानकारी*
हरदा
/ महालेखाकार ग्वालियर द्वारा एसएमएस सुविधा शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था में अधिकारी-कर्मचारियों को महालेखाकार की ओर से आवश्यक जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। प्रधान महालेखाकार सुश्री गीताली तारे ने बताया कि राज्य शासन के ऐसे समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जो सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखते हैं, उनसे मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई.डी. और सामान्य भविष्य निधि खाते की जानकारी चाही है। उन्होंने बताया कि जानकारी उपलब्ध हो जाने पर महालेखाकार कार्यालय द्वारा एसएमएस सुविधा का लाभ अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने लगेगा।