।
*सभी के लिए अनिवार्य है वैक्सीन की दोनों डोज़*
*मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों से की अपील*
हरदा / कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन का दूसरा डोज़ अवश्य लगवाना है। दिसम्बर माह तक दोनों डोज़ के वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जुटना है। उन्होंने कहा कि इस महीने की 24 तारीख और आगामी 1 दिसम्बर को वैक्सीन से शेष रह गए सभी लोग महाअभियान में टीकाकरण करवाकर स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रदेश में कोरोना से जुड़े अनेक प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इसके बाद भी हम सभी को अभी भी पूरी सावधानियाँ बरतते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार पर ध्यान देना है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग करते रहना है और परस्पर दूरी बनाए रखना है। हाथों को स्वच्छ रखना है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपील में कहा कि समस्त नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना है।