*
वैक्सीन अभियान को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
हरदा/ वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर जिला पंचायत सीईओ श्री रामकुमार शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया और द्वितीय डोज लगवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान जिसने द्वितीय डोज नहीं लगवाए, उन्हें तत्काल वैक्सीनेशन टीम से वैक्सीन लगवाई। श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान ग्राम तजपुरा में श्री अर्जुन सिंह पवार और श्री रामशंकर जाट को प्रथम डोज वैक्सीन लगवाने के बाद द्वितीय डोज लगाने का समय पूर्ण हो होने पर वैक्सीनेशन टीम द्वारा द्वितीय डोज लगवाया।
निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता के संबंध में नोटिस जारी
हरदा/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने निर्माण कार्यों पर वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत पर ग्राम पंचायत धन कार के प्रधान श्री कृपाराम नरसिंह, तत्कालीन सचिव श्री प्रभाकर राव, श्रीमती भावना पस्टारिया एवं श्री राजेंद्र करोड़े को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। श्री शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्यों पर वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया को निर्देशित किया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत धनकार में वित्तीय अनियमितता परिलक्षित हुई है।