*"दो डोज़ पूर्ण, कोविड से सुरक्षा सम्पूर्ण*"
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज़ समय पर लगवाएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कलेक्टर गुप्ता ने नागरिकों से की अपील*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,
हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि कोविड वेक्सीन का पहला डोज़ लगवा लिया है और दूसरे डोज़ के लिए निर्धारित समय सीमा पूरी हो चुकी है तो आज ही अपने निकटतम वेक्सीनेशन सेंटर पर जाकर तुरन्त टीका लगवा लें। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि कोविड संकमण से सुरक्षा का एकमात्र उपाय सिर्फ टीकाकरण ही है।कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए अब सप्ताह के सातों दिन वेक्सीनेशन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के साथ साथ विकासखंड स्तर पर टिमरनी और खिरकिया के सिविल अस्पताल में सातों दिन 24 घण्टे वेक्सीनेशन की सुविधा तत्काल शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से लड़ने की पूरी क्षमता मानव शरीर मे वेक्सीन के दोनों डोज़ लगने के बाद ही विकसित हो पाती है। इसलिए केवल एक डोज़ लगवाना ही पर्याप्त नही है। तो आप आज ही पास के टीकाकरण केंद्र जाकर वेक्सीनेशन करवा लें। जिन्होने अभी तक एक भी डोज़ नही लगवाया है वे आज ही वेक्सीनेशन कराएं और दूसरे डोज़ की समय सीमा पूरी होने पर दूसरा डोज़ लगवाएं।