युवाओं में राष्ट्र निर्माण की प्रबल शक्ति ही देश का निर्माण कर सकती है
नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न
हरदा/ नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा
कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" विषय पर "देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" आधारित विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, कार्यालय, हरदा में किया गया, जिस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें । इस दौरान निर्णायक मंडल में डॉ. मनोरमा चौहान प्राध्यापक समाजशास्त्र , नीरज गुर्जर सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मयंक काले, द्वितीय ज्योतिर्मय शुक्ला एवं तृतीय स्थान पर पंकज पटवारे रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये।