बुधवार सुबह वेक्सीनेशन जागरूकता साईकल रैली
""""""''''''''"""""'"'''''''''''''"''''''''
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी से रैली में शामिल होने की अपील की
"""""""""''''''''''''''''''''
हरदा , कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कोविड वेक्सीनेशन महाभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह साईकल रैली आयोजित की गई है। यह रैली घण्टाघर से सुबह 8 बजे रवाना होगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मीडिया के सभी साथियों, जनप्रतिनिधियों, जागरूक नागरिकों से रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास से हरदा शहर शीघ्र ही शतप्रतिशत सेकंड डोज़ वेक्सीनेशन वाला शहर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक कोविड वेक्सीनेशन नही कराया है वे महाभियान के दौरान बुधवार को सब काम छोड़कर सुबह सबसे पहले वेक्सीनेशन करवाएं।