*गौ माता की सेवा ही 33 करोड़ देवी देवताओं की पूजा है : कृषि मंत्री कमल पटेल*
*
*गौ सेवकों का किया सम्मान*
हरदा , कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गोपाष्टमी के अवसर पर मगरधा रोड स्थित दयोदय गौशाला पहुंचकर गौमाता की सेवा व पूजा अर्चना की और गौ सेवकों का सम्मान किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन और जिला पंचायत के सीईओ श्री रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने गौ सम्वर्धन और संरक्षण के लिए बहुत से कार्य किये हैं। प्रदेश में गौ अभ्यारण्य भी स्थापित गया है।
मंत्री श्री पटेल ने गौशाला परिसर में सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया और पशु सेवा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने की घोषणा भी की।