*बैंकों में जनधन खाते खुलने से अब गरीबों को पूरी राशि मिलने लगी है*
*क्रेडिट आउटरीच अभियान कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने किया संबोधित*
हरदा / आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में हरदा जिले में मंगलवार को आरसेटी प्रांगण में क्रेडिट आउटरीच कैम्प आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षो में सरकार गरीबों को जो राशि देती थी वह उनके पास पूरी नहीं पहुँच पाती थी और गरीबों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकों में जीरो बेलेन्स पर जनधन खाते खुलवाये। देश में करोड़ों लोगों के खाते खोले गये। इसका लाभ यह हुआ कि अब शासन गरीबों के हक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवा देती है, जिससे भ्रष्टाचार की संभावना नहीं रहती है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अनुराग भार्गव, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेंद्र सोलंकी, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री रेखा तिवारी, एरिया मेनेजर बैंक ऑफ इंडिया श्री नरेन्द्र गोहिया एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री खालिद अंसारी सहित अन्य बैंकर्स व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री श्री पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने कार्यक्रम के प्रारम्भ में कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार दिये। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जबसे श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है, उसके बाद 3 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात मिल चुकी है। देश में करोड़ों लोगों के घरों में शौचालय सरकार ने बनवायें है और करोड़ों घरों में उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिलाये गये है। उन्होने कहा कि गरीब व वंचित वर्ग की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये स्वसहायता समूह गठित कर उन्हें बैंकों के माध्यम से मदद दिलाई जाती है। इस राशि से वे अपनी पसन्द के व्यवसाय में उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाकर आत्म निर्भर बन रही है। हरदा जिले की अनेक महिलाओं ने स्वसहायता समूहों के माध्यम से मास्क तैयार कर बेचे साथ ही इन महिलाओं के द्वारा स्कूलों में गणवेश सिलाई का कार्य भी किया जा रहा है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब पोषण आहार तैयार कर आंगनवाड़ियों को प्रदाय करने का कार्य भी स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होने उपस्थित महिलाओं को सलाह दी कि जिस कार्य के लिये उन्होने ऋण लिया है, ऋण से प्राप्त राशि को उसी कार्य पर खर्च करें। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरदा जिले में कार्यरत 26 बैंकों द्वारा 1442 लोगों को कुल 52 करोड़ 7 लाख के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित किये गये। उन्होने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने के लिये 9.30 करोड़ रूपये के, कृषि क्रेडिट कार्ड के लिये 3.39 करोड़ रूपये तथा स्व सहायता समूहों को 2.52 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत व वितरित किये गये। हरदा जिले में वाहन ऋण, पर्सनल लोन, गृह ऋण के कुल 435 प्रकरणों में 10.23 करोड़ रूपये की मदद वितरित की गई।
*
*सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएँ- कृषि मंत्री श्री पटेल*
हरदा /कृषि मंत्री श्री कमल
पटेल ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवा सकें हैं, उन्हें खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना चाहिए। प्रदेश में 31 दिसम्बर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने का लक्ष्य है। समाज के सभी वर्गों द्वारा टीकाकरण महाअभियान में सहयोग मिला है। अगले डेढ़ माह में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न करना है। इसके लिए सभी समाजों के प्रतिनिधि, जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उन लोगों को ढूँढ कर आगे लाएँ, जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है, उन्हें कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।
*जनसुनवाई स्थल पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों की समस्याएं सुनी व टीकाकरण हेतु प्रेरित किया*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 24 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई ताकि जो आवेदक अभी तक टीका नहीं लगवा पाए, वे मौके पर ही अपना वैक्सीनेशन करा सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की और उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों के माध्यम से सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिवारजनों के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करें, तथा परिवार में जिन सदस्यों ने अभी तक टीके नहीं लगवाये है, उन्हें तुरन्त टीका लगवाने की सलाह दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सहायक पंजीयक सहकारी संस्था को निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं तथा उचित मूल्य दुकानों के संचालकों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की जाए तथा जिन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें तत्काल टीका लगवाने की सलाह दी जाए।
)*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की*
हरदा / बेहतर पर्यावरण, जनस्वास्थ्य एवं जीव जन्तुओं के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होने कहा कि नरवाई जलाने से एक ओर जहां खेतों में अग्नि दुर्घटना की आशंका रहती है, वहीं मिट्टी की उर्वरकता पर भी विपरीत असर पड़ता है। इसके साथ ही धुएँ से कार्बन-डाय-ऑक्साइड से तापमान बढ़ता है और वायु प्रदूषण भी होता है। मिट्टी की उर्वरा लगभग 6 इंच की ऊपरी सतह पर ही होती है। इसमें खेती के लिए लाभदायक मित्र जीवाणु उपस्थित रहते हैं। नरवाई जलाने से यह नष्ट हो जाते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति को नुकसान होता है। नरवाई जलाने के बजाए यदि फसल अवशेषों को एकत्रित करके जैविक खाद बनाने में उपयोग किये जाय तो यह बहुत लाभदायक होगा। नाडेप तथा वर्मी विधि से नरवाई से जैविक खाद आसानी से बनाई जा सकती है। इस खाद में फसलों के लिए पर्याप्त पोषक तत्व रहते हैं। इसके आलावा खेत में रोटावेटर अथवा डिस्क हैरो चलाकर भी फसल के बचे हुए भाग को मिट्टी में मिला देने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल के निर्देश के क्रम में प्रिवेन्शन एण्ड कंट्रोल ऑफ पोल्यूशन एक्ट 1981 के अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषतः धान एवं गेहूँ की फसल कटाई के बाद बचे हुए फसल अवशेषों को जलानेे को प्रतिबंधित किया गया है।
*
*‘‘कोविड से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं’’*
*वैक्सीनेशन महा अभियान आज, कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों से की टीकाकरण की अपील*
हरदा / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से कोविड से बचाव का सुरक्षा चक्र प्रदान किया है। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में देश के अग्रणी रहकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग कोविड वेक्सीन के दोनों डोज लगवा लें क्योंकि कोविड से सुरक्षा का यहीं एक मात्र उपाय है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 17 व 24 नवम्बर तथा 1 दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इन तारीखों को सभी याद रखें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अपनी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया है कि वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्णता तभी मिलेगी जब हर व्यक्ति स्वयं दोनों डोज लगवाने के साथ ही अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
*पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति के लिये 30 नवम्बर तक आवेदन करें*
हरदा / शासन स्तर से पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल वर्ष 2020-21 के लिये विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण हरदा ने विद्यार्थियों से कहा है कि जिले के शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालय के जिन विद्यार्थियों द्वारा वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे गये है, वे पात्रतानुसार इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जमा करें।
*पंचायत राज पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित*
हरदा / राष्ट्रीय पंचायती राज
दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक द्वारा पत्र के परिपालन में पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार के लिये ऑनलाईन नामांकन, ऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार के रूप में जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ पचास लाख रूपए, जनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ पांच से 15 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।