*
*6 वर्षीय विराज की जिद के कारण उसके दादाजी को आखिर करवाना ही पड़ा टीकाकरण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,
हरदा , कोविड वेक्सीनेशन अभियान के तहत गांव गांव में टीकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिए अधिकारी कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम खेड़ा में शनिवार को टीकाकरण केंद्र पर जब एक 6 वर्षीय बालक विराज अपने 65 वर्षीय दादाजी अनूप सिंह को लेकर आया। पहले तो सब कुछ सामान्य सा लग रहा था, पर जब अनूप सिंह ने बताया कि वह वेक्सीनेशन कराने से डर रहा था लेकिन अपने पोते विराज की जिद के आगे हार मानकर उसे टीका लगवाने आना ही पड़ा। यह सुन उपस्थित ग्रामीणों ने विराज की प्रशंसा की। अनूप सिंह ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहता था, इसलिए टीकाकरण कराने से डर रहा था । आज सुबह से ही नाती विराज जिद पड़ गया कि टीका लगवा लो ताकि कोरोना का खतरा न रहे। नाती की जिद के आगे अनूपसिंह की एक न चली और आखिर उसे वेक्सीनेशन केंद्र आकर टीका लगवाना ही पड़ा।
*एन एस एस के विद्यार्थी कर रहे हैं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक*
*घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे, और ले रहे हैं टीकाकरण की जानकारी*
हरदा, हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के लगभग 50 विद्यार्थियों द्वारा रैली एवं सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को इन विद्यार्थियों ने शहर के वार्ड क्र. 16 में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना-वैक्सीन के द्वितीय डोज के लिए प्रेरित किया । सर्वे के दौरान 126 परिवारों की जानकारी एकत्रित की गई। विद्यार्थियों ने इस दौरान परिवार के 18 वर्ष के ऊपर वाले सदस्यों की संख्या, प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज की संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त की, जिनमें से कुछ द्वितीय डोज के बचे हुये सदस्यों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान
हरदा डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह परिवार, डॉ. मनोरमा चौहान, सहा. प्रध्यापक, निष्ठा सौदावात,नीरज गुर्जर, श्रीमति सुषमा काषिव, सरिता शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे ।
*भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न*
हरदा/ नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" आधारित विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गुप्ता मांगलिक हॉल खिरकियां में किया गया । जिसकी विषय वस्तु "सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास" रही। वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखें । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर क्षमा मालवीय, द्वितीय शुभम श्रीवास एवं तृतीय स्थान पर विशाल चौहान रहे।
कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये।