हरदा बना प्रदेश का दूसरा सबसे स्वच्छ 1 स्टार और ओ. डी. एफ ++ प्रमाणित शहर*

हरदा



आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम आज घोषित किए गए जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका हरदा ने अपनी श्रेणी 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले स्वच्छ नगरीय निकायों मे मध्य प्रदेश मे "दूसरा स्थान" अर्जित किया, साथ ही कचरा मुक्त शहरों मे 1 स्टार और ओ. डी. एफ. ++ प्रमाणित शहर का दर्जा भी हासिल किया, हरदा नगर ने राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान हासिल कर जिलेवार रैंकिंग मे भी 659 शहरों जिसमें देश के सभी महानगर भी शामिल है मे 88 वां स्थान भी अर्जित कर एक नया कीर्तिमान बनाया, ठीक इसी प्रकार हरदा शहर देश के पश्चिमी जोन के राज्यों मे भी अपनी श्रेणी के 140 शहरो मे 19 वे स्थान पर रहा इस प्रकार पूरे नर्मदापूरम संभाग मे भी हरदा नगर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप पहला स्थान प्राप्त किया, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मानकों मे हरदा को परखा गया जिसमें सार्वजानिक स्वच्छता, रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्रो को सतत सफ़ाई, अपशिष्ट का संग्रहण व पृथक्करण, अपशिष्ट का प्रसंस्करण, सार्वजानिक शौचालयों का रख - रखाव व आदर्श शौचालय का निर्माण, फीकल स्लज प्रसंस्करण कार्य, 3R सिद्धांत का अनुपालन, पॉलीथिन की रोकथाम हेतु निकाय के प्रयास तथा स्पाट फाइन व चालान की कार्यवाही, पहल संस्था के माध्यम से सतत ज़न जागरुकता तथा आमजन की नगरीय स्वच्छता मे सहभागिता हेतु अभियानो का आयोजन एवं नागरिकों के सकरात्मक फीडबैक के फलस्वरुप नगर पालिका हरदा ने यह उपलब्धि अर्जित की, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के द्वारा इस उपलब्धी के लिए नगर के आमजन को बधाई दी गई साथ ही शहरी स्वच्छता मे सहयोग की अपील भी की गयी इस अवसर पर शहरी स्वच्छता अपना सराहनीय कार्य करने वाले सफ़ाई मित्रों तथा आम नागरिको का नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव, समस्त पार्षदगण, निकाय कर्मचारी व पहल संस्था द्वारा आमजन का आभार भी व्यक्त किया गया

Popular posts from this blog