*स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रभारी मंत्री , कृषि मंत्री कमल पटेल एवं हरदा कलेक्टर गुप्ता ने आभार व्यक्त किया
हरदा/ हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों, नागरिकों का आभार प्रकट किया है। उन्होने कहा है कि सभी के समन्वित व सामूहिक प्रयासों से इतना बड़ा राज्य स्तरीय कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गया है।
*
/ कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा में आयोजित अधिकार अभिलेख वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की है।
/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर जिले के अधिकारी कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सहित सभी का आभार प्रकट किया है और कहा है कि सभी के मिलेजुले प्रयासों से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, वन मंत्री श्री विजय शाह व सांसद श्री डी.डी. उइके की उपस्थिति में आयोजित यह वृहद् व महत्वपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।