नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जगह जगह विराजित हुई मां जगदंबे की प्रतिमा,,,, हरदा जिले सहित मुख्यालय में मां जगदंबा की प्रतिमाएं सर्वजनिक मंडलों द्वारा विराजित की गई हरदा खिड़कियां टिमरनी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के पावन पर्व पर मां जगदंबा की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिवसीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि के प्रथम दिन जगह जगह शोभा यात्रा निकाल कर मां जगदंबा की प्रतिमाएं स्थापित की गई नवरात्रि के पर्व पर शहर में रोनक नजर आने लगी है जगह-जगह रंगीन लाइट की सजावट सेनगर एवं पूरे जिले में नवरात्रि उत्सव की धूम है हरदा नगर में परिवहन 50 से 60 जगह मां जगदंबे की मूर्ति विराजित हुई है बड़े बड़े सुंदर पंडालों में मां जगदंबे विराजित की गई है वही सुबह-सुबह आस्था स्वरूप मां शीतला पर जल चढ़ाया जाता है एवं जासून के फूल भी चढ़ाए जाते हैं हरदा जिले में सुबह-सुबह जल चढ़ाने जाते हैं एवं 9 दिन तक उपवास रखकर मां जगदंबे की आराधना करते हैं
हरदा नगर में विराजित मां काली की भव्य मूर्ति एवं शोभा यात्रा भैरवबाबा समिति हरदा