हरदा  में श्री जगदंबा उत्सव समिति के द्वारा कुसुम कुंज कॉलोनी एवं श्यामा नगर द्वारा विराजित श्री मां जगदंबा की आकर्षित प्रतिमा समिति सदस्य विरेंद्र दोगने ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां प्रतिवर्ष पिछले 16 वर्षों से हर बार माताजी की स्थापना की जाती है एवं 9 दिन तक नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है सभी कॉलोनी वासियों यहां पर आकर आरती एवं प्रसादी का लाभ लेते हैं एवं पूरे 9 दिन कॉलोनी में रौनक का माहौल रहता है पंडित नंदकिशोर व्यास द्वारा माताजी की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है श्री राम निवास मुकाती यजमान है एवं समिति सदस्य कौशल दिक्षित वीरेंद्र वीरेंद्र दोगने श्री सुभाष जी दोगने विशाल अग्रवाल संस्कार व्यास आदर्श व्यास प्रदीप जी पांडे अंशु पारे रणवीर मालवीय आदि 

Popular posts from this blog