स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉल कर मरीजों से बात की
अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी
हरदा/ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने वीडियों कॉलिंग के माध्यम जिला चिकित्साल हरदा में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल में मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी को हरदा जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के शतप्रतिशत होने पर बधाई दी गई। सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी भी इस दौरान मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती वार्ड नं. 2 के निवासी 45 वर्षीय मरीज श्री हैदर नबीबक्स से चर्चा की। मरीज ने बताया उसे दमा रोग है, अस्पताल में डॉक्टर्स बेहतर इलाज कर रहे है तथा समय पर अस्पताल से दवाईयां उपलब्ध हो जाती है और समय पर नाश्ता एवं भोजन मिलता है। मंत्री डॉ. चौधरी ने अस्पताल में मरीजों के पलंग की चादर नियमित रूप से बदलकर धुली चादर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मेल वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज श्री पवन नंदकिशोर निवासी हरदा से भी चर्चा की। मरीज ने बताया कि वह पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीज से अस्पताल की साफ-सफाई एवं चाय नाश्ता समय पर उपलब्ध होने के संबंध में जानकारी ली। मरीज पवन द्वारा बताया गया कि साफ -सफाई की व्यवस्था अच्छी है, प्रतिदिन बेड की चादरें बदली जाती है। नाश्ता एवं भोजन समय पर उपलब्ध हो रहा है। मंत्री डॉ. चौधरी के द्वारा इनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा महिला वार्ड में भर्ती श्रीमती पारूल पति शशीकांत साल्वे, निवासी हरदा से चर्चा की। जो कि प्रसव के लिये भर्ती हुई है। चर्चा के दौरान उन्होंने भर्ती प्रसूता से पूछा कि अस्पताल में साफ-सफाई एवं प्रतिदिन चादरंेे बदलने की जानकारी ली गई । भर्ती प्रसूता शिवानी प्रजापति पति दीपक प्रजापति निवासी ग्राम पीपलकोटा जोकि प्रथम प्रसव हेतु भर्ती है, से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जानकारी ली कि भर्ती होने हेतु किस वाहन का उपयोग किया गया तो प्रसूता ने बताया कि वह 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल हरदा आई थी। एम्बुलेंस वाहन कॉल करने के लगभग 30 मिनिट में आ गई थी। मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रसूता महिला का जच्चा बच्चा कार्ड भी देखा। उन्होने प्रसूता श्रीमती शिवानी से जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के तहत मिली प्रोत्साहन राशि भुगतान की जानकारी ली गई। प्रसूता महिला ने बताया कि उसे योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि का भुगतान समय पर मिल गया है। शेष राशि का भुगतान जिला चिकित्सालय हरदा से मिलना है।
आईटीआई के अप्रेन्टिसशिप मेले में 42 युवाओं को ऑफर लेटर दिये गये
हरदा/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में सोमवार को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्रईव में आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक एवं 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, पीएमकेवीवाय, एमएमकेएसवाय उत्तीर्ण युवा अभ्यर्थी शामिल हुए। इस प्लेसमेंट ड्राईव में कुल 275 आवेदकों शामिल हुए व 111 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया एवं 42 चयनित आवेदकों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर वितरीत किये गये। इस अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन कौशल विकास संचालनालय के मार्गदर्शन में किया गया। इस अप्रेन्टिसशिप मेले में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा, प्राचार्य श्री के.एल.जाटव, जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा के प्लेसमेंट अधिकारी श्री शुभम मिश्रा उपस्थित रहे।
पंचायत टेमागांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हरदा 4 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन एवं श्री जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिती मेें सोमवार को ग्राम पंचायत टेमागांव तहसील टिमरनी जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराध महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, एवं घरेलु हिंसा अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना मोटर दावा दुर्घटना अधिनियम, एवं मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य, निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। तहसील विधिक सेवा समिति टिमरनी के सदस्य श्री देवेन्द्र भारद्वाज द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 जानकारी प्रदान, पश्चिमी संस्कृति के संबंध में तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा नायब तहसीलदार श्री संदीप गौर द्वारा म0प्र0 शासन की स्वामित्व योजना भू अधिकार पटटा एवं नामांतरण बंटवारा एवं अन्य शासन द्वारा लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री हरिशंकर गुर्जर जी द्वारा न्यायालीय प्रक्रिया के सबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में श्री मनीष पारे, अधिवक्ता श्री कैलाश तिल्लौरे अधिवक्ता, रहटगांव थाना प्रभारी श्री अविनाश पंवार, पीएलव्ही संजय कलोसिया, शौकत खान एवं ग्राम पंचायत सचिव श्री सुभाष सैनी, सरपंच श्री रामसिंग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गोवंश की नस्ल सुधारने के लिए शुरू होगा नंदी बधियाकरण अभियान
हरदा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं गायों की नस्ल सुधारने के लिए निकृष्ट एवं निराश्रित नंदियों का बधियाकरण किया जाएगा। पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 2 चरणों में बधियाकरण अभियान चलेगा। अभियान का प्रथम चरण 4 से 7 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण 8 से 23 अक्टूबर तक चलेगा।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रथम चरण में 4 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश की समस्त गौशालाओं में निकृष्ट नंदियों का बधियाकरण किया जाएगा। द्वितीय चरण में 8 से 23 अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त विकास खंडों में ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में बधियाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों का सर्वे कराया जाकर निकृष्ट एवं निराश्रित नंदियों का पंजीकरण कराया गया है।
मंत्री श्री पटेल ने पशुपालकों एवं किसानों से इस अभियान का लाभ लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने निकृष्ट एवं निराश्रित नंदियों का बधियाकरण करवा लें जिससे अच्छी नस्ल की गायों के वंश में वृद्धि होने से दुग्ध उत्पादन भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस संबंध में सभी जिला एवं संभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।