*गांधी जयंती पर प्रभात फेरी आयोजित की गई*

हरदा /  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवं प्रसार अभियान का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर ए.डी.आर. सेन्टर हरदा में प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान योगेश दत्त शुक्ल द्वारा प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री के.एन. सिंह एवं श्री प्रदीप राठौर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा एवं समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिती में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत न्यायपालिका द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किये जायेेगे। इस दौरान गा्रमीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को संविधान द्वारा दिए गए उनके अधिकारों के साथ विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी। 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन होगा। इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मध्यस्थता योजना के अंन्तर्गत न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रक्ररणों का मध्यस्थ अधिकारी द्वारा आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जाता है जिससे विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

Popular posts from this blog