मानस भवन भोपाल में अखिल भारतीय पासी समाज का समागम सम्मेलन संपन्न हुआ





हरदा, पासी समाज के इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर जी केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री रहे कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक श्री ताराचंद जी बावरिया के द्वारा किया गया जिसमें भारतवर्ष के कोने-कोने से आए समस्त पासी समाज के जनप्रतिनिधि सामाजिक लोगों ने  सम्मिलित हुए हरदा जिले से पासी समाज का नेतृत्व करते हुए अमित कुमार कैथवास एडवोकेट हरदा ने पासी समाज का नेतृत्व किया इस कार्यक्रम मैं समाज के हरदा से गए लोगों ने पासी समाज के कब्रिस्तान की समस्या  केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में पासी समाज के लोगों ने मंत्री जी का सम्मान किया

Popular posts from this blog