अधिक लाभ कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य से खेल रहे खिलवाड़,, मध्य प्रदेश में आजकल  दूध का अधिक उत्पादन लेने के लिए नए-नए तरीके आजमाए जा रहे हैं पंजाब हरियाणा की गलती को हम भी दोहराने लगे हैं जर्सी गायों को पंजाब हरियाणा में अधिक दूध के लिए उनके भूसे में यूरिया खाद मिलाकर उसे खराब कियाजाता है फिर गायों को खाने को दिया जाता है जिससे जर्सी गाय अधिक दूध देती है दूध डेरी वाले इस प्रकार दूध का अधिक उत्पादन करते थे हरियाणा पंजाब में श्वेत क्रांति के क्षेत्र में अब्बल  बनाने की होड़ में गाय-भैंसों को यूरिया मिलाकर भूसा खिलाने की प्रतिस्पर्धा चल पड़ी थी जिसके कारण इन क्षेत्रों में अधिकतर कैंसर के रोगी होने लगे अब वही फॉर्मूला मध्य प्रदेश में भी आजमाया जाने लगा है अधिक दूध उत्पादन के कारण गाय-भैंसों के जीवन से तो खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही आम नागरिकों एवं बच्चों से खिलवाड़ किया जा रहा है दूध के नाम स्लो पाइजन के रूप में बेचा जा रहा है हरदा जिले में भी कई लोगों ने 

दूध अधिक  देने वाली गाय भैंस हरियाणा पंजाब से लाकर उन्हें यूरिया युक्त भूसा  खिलाया जाता है जिसके कारण वाह अधिक दूध देती है अधिक मुनाफे के कारण यह फार्मूला आजमाया जा रहा है जबकि यह युग जैविक संसाधनों पर जोर दे रहा है ऐसे समय में रासायनिक खाद का प्रयोग होने से क्षेत्र में भी कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों का फैलाव  हो सकता है समय रहते इस समस्या के खिलाफ आवाज नहीं   उठाई तो वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र में कैंसर पीड़ितों की  संख्याओं मैं इजाफा   नहीं रोक सकते समय रहते हुए सरकार को रासायनिक कीटनाशक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि रासायनिक कीटनाशकों से वायुमंडल तो प्रेषित हो रहा है साथ ही रोजमर्रा के खान पीन पर भी इसका बुरा असर पड़ने लगा है यह पर्यावरण को प्रदूषित तो कर ही रहे हैं कई बीमारियों को निमंत्रण भी दे रहे हैं समय रहते अगर हमने राजस्थानी केमिकल कीटनाशकों का प्रयोग किसानी व पशुपालन मैं नहीं रोका तो यहां आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अभिशाप बन जाएगा वर्तमान पीढ़ियां को बीमारियों से घेर लेगा सरकार के साथ-साथ आम नागरिक किसानों को भी आगे आना होगा वरना पंजाब में एक सर्वे में बताया कि हर चार घर में एक घर में कैंसर का रोगी  है दैनिक म्हारो स्वदेश, भगत सिंह चौहान संपादक

Popular posts from this blog