*ग्रामसभा की बैठकों में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री  को दिया धन्यवाद*

हरदा / गाँधी जयंती के अवसर पर शनिवार को हरदा जिले की सभी पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। इन ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने स्वामित्व योजना के तहत उनकी भूमि का मालिकाना हक दिये जाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व धन्यवाद प्रकट किया। 


उल्लेखनीय है कि आगामी 6 अक्टूबर को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के कुल 20 जिलों में स्वामित्व योजना अंतर्गत भौतिक रूप से अधिकार अभिलेख कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में हरदा जिले के ग्रामों के ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख वितरित किये जायेंगे। हरदा जिले में इस योजना पर 9 जुलाई 2020 को क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया तथा मात्र 10 माह की अवधि में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना संबंधी कार्य 23 अप्रैल 2021 को पूर्ण कर लिया गया। इस तरह हरदा जिला स्वामित्व योजना में कार्य पूर्ण करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 402 ग्रामों के 57468 अधिकार अभिलेख तैयार किये।

स्वामित्व योजना के तहत आबादी सर्वे से ग्रामीणों को सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिल जायेगा। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने से इस सम्पत्ति पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा तथा सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन व सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी, ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद भी कम हो जाएंगे। स्वामित्व योजना से ग्राम पंचायतों को सम्पत्ति शुल्क के रूप में काफी आय प्राप्त होगी तथा पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाना आसान होगा। अधिकार अभिलेख तैयार होने के बाद सम्पत्ति विवादों में कमी आयेगी तथा सम्पत्ति के नामांतरण व बंटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार भू-स्वामी को मिल जायेगा। )


*

*स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित किये कार्यक्रम*

हरदा/ गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले भर में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय, हरदा में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति द्वारा युवाओं को स्वच्छता शपथ एवं नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय जे.पी. सोनी, समाज सेवक सुधीर शर्मा, जे.डी. सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग कमलेश सिंह, विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। वही टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तजपुरा में ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत भवन पर महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई एवं उपस्थित सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए पन्नी, पॉलिथीन, सिंगल प्लास्टिक आदि ग्राम की सड़कों एवं सार्वजनिक स्थल मैदान से एकत्रित किया गया और सुखे एवं गीले कचरे के उचित निपटान हेतु ग्रामीणों को महत्व बताया गया। इसके अलावा टिमरनी शासकीय हॉस्पिटल में साफ सफाई अभियान तथा स्वच्छता दौड़ और स्वच्छता की शपथ दिलाई। 



*

Popular posts from this blog