*जिला जेल पर 200 बंदियों का कोविड टेस्ट कराया गया*
हरदा/ जिला चिकित्सालय हरदा द्वारा जिला जेल में रविवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शिविर में स्टाफ नर्स सुश्री रिंकी तेकाम, सुश्री गीता पाटिल, सपोर्ट स्टाफ श्रीमती मीना बरखने, श्री रतनदीप धनगर एवं श्री रोहित योगी की टीम द्वारा 200 बंदियों का कोविड आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया।
*आई.टी.आई. में अप्रेन्टिसशिप मेला आज होगा आयोजित*
हरदा/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 4 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड - 50, इन्डो फार्म प्रायवेट लिमिटेड - 250 तथा रूचा इंजीनियरिंग -100 द्वारा पदों हेतु भर्ती की जावेगी। मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, एमपीकेवीवाय, पीएमकेवीवाय, एमएमकेएसवाय उत्तीर्ण युवा अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। इस हेतु 16 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। प्रतिमाह स्टाईपेन्ड 8500 से 15 हजार एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोजन के दिन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित 4 अक्टूबर 2021 प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो अनुसार की जाएगी। मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
*’हाई एवं हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन 7 तक’*
हरदा / माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 9वीं के ऑनलाईन नामांकन एवं हाई एवं हॉयर सेकेण्डरी स्कूल तथा अन्य परीक्षाओं के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन बिना बिलंब शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक भरे जा सकते है।
*धान एवं मोटे अनाज ज्वार बाजरा के पंजीयन 14 तक*
हरदा / उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ विपणन उपार्जन वर्ष 2021-22 पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा के पंजीयन हेतु विपणन सहाकारी संस्था मर्यादित खुजनेर में उप केन्द्र राजगढ़ को जिला मुख्यालय पर पंजीयन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि धान एवं मोटे अनाज ज्वार बाजरा के पंजीयन 15 सितम्बर, 2021 से 14 अक्टूबर, 2021 तक कृषक निर्धारित पंजीयन केन्द्र अथवा एम.पी. किसन ऐप से भी करवा सकते है।3 अक्टूबर 2021