हरदा की खबर
विधिक सेवा सप्ताह के तहत जागरुकता प्रभात फेरी 2 अक्टूबर को
हरदा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के अनुसार पान इंडिया, आउटरीच कार्यक्रम व विधिक सेवा सप्ताह के तहत ग्रामीणों के बीच पहुँच कर उन्हें विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के तत्वावधान में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
जिला न्यायालय हरदा के ए.डी.आर. सेन्टर में आयोजित बैठक में जिला जज एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर ने आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती को जिला न्यायालय हरदा से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें पैनल अधिवक्ता, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र, पीएलव्ही एवं एनजीओ के सदस्य शामिल रहेंगे। प्रभात फेरी का शुभारम्भ जिला न्यायालय हरदा से सुबह 9 बजे किया जाएगा। प्रभात फैरी जिला न्यायालय हरदा से घण्टा घर, अम्बेडकर चौराहा होते हुये वापिस जिला न्यायालय हरदा में समापन किया जावेगा। महोत्सव का ऑनलाईन शुभारंभ सुबह 11 बजे राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति किया जावेगा।
14 नवंबर तक होंगे आजादी महोत्सव के आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत न्यायपालिका द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न आयोजन किये जायेेंगे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को संविधान द्वारा दिए गए उनके अधिकारों के साथ विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी। 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन होगा। जिसमें पैनल अधिवक्ता एवं पीएलव्हीगण के साथ मीटिंग आयोजित की जाएगी।
प्लेसमेन्ट ड्राईव में 50 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन हुआ
हरदा / शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, हरदा में गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्रईव में इलेक्ट्रीकल डिप्लोमाधारी आई.टी.आई, पॉलीटेक्निक एवं 10वी, 12वी उत्तीर्ण आवेदकों द्वारा भाग लिया गया। प्लेसमेंट ड्राईव में कुल 56 आवेदकों द्वारा भाग लिया गया एवं 50 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कंपनी द्वारा किया गया। रोजगार मेला शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, हरदा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा के सांझा प्रयासों से आयोजित किया गया। जो कि शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री विजय कुमार तिवारी एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के हरदा प्राचार्य श्री के.एल. जाटव के मार्गदर्शन में दोनों संस्थाओं के प्लेसमेंट अधिकारियों के प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
आई.टी.आई. में अप्रेन्टिसशिप मेला 4 अक्टूबर को
हरदा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 4 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में मोहिनी हेल्थ एण्ड हाईजीन लिमिटेड - 50, इन्डो फार्म प्रायवेट लिमिटेड - 250 तथा रूचा इंजिनियरिंग -100 द्वारा पदों हेतु भर्ती की जावेगी। मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, एमपीकेवीवाय, पीएमकेवीवाय, एमएमकेएसवाय उत्तीर्ण युवा अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। इस हेतु 16 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। प्रतिमाह स्टाईपेन्ड 8500 से 15 हजार एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोजन के दिन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित 4 अक्टूबर 2021 प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो अनुसार की जाएगी। मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
घरों की टंकियों,कंटेनरों, मटकों में जमा पानी की निकासी नियमित रूप से करें
स्वच्छ पानी में ही पनपता है, डेंगू व चिकुनगूनिया का मच्छर
हरदा / डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकायों द्वारा सतत् जिले में लार्वा एवं फीवर सर्वे हेतु अभियान चलाया जा रहा है। घरों में लार्वा मिलने पर टेमोफास का छिड़काव कर नष्ट करने की कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा रहवासियों को मच्छरों का लार्वा पैदा न हो इसके लिए प्रति सप्ताह घरों की टंकियों, कंटनरों, मटको, गमले आदि में जमा पानी की निकासी करने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में मच्छर मार कीटनाशक पायरेथ्रम का छिड़काव किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार जैसानी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया बीमारी मच्छरजनित हैं। डेंगू , चिकुनगुनिया का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसके वाहक मच्छर हमेशा दिन के समय काटते है। यह मच्छर अत्यधिक दिनों से जमा पानी में पैदा होता है। इसके लिए जरूरी है कि अपने आसपास गढ्डो, नालियों में पानी अधिक दिनों तक जमा न रहने दें या जमा पानी में टेमोफास, जला आईल, केसोसीन डालकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करें। साथ ही बुखार आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर खून की जांच करवाएं।
खादी के वस्त्रों को डिजाइन करें और जीतें आकर्षक पुरस्कार
इच्छुक व्यक्ति 3 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टियाँ भेजें
हरदा/ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा खादी वस्त्रों के प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्ग को खादी के प्रति आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नवीन और खूबसूरत डिजाइन्स के खादी वस्त्रों को बाजार में लांच करने की योजना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा उच.उलहवअ.पद पोर्टल पर खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रविष्टियाँ 3 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं और युवाओं के लिए भारतीय और पश्चिमी परिधानों की डिजाइनों का सम्मिश्रण करते हुए नवीन डिजाइन तैयार करने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए दोनों संवंर्गो में दो-दो उत्कृष्ट डिजाइनों का चयन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा श्रेष्ठ प्रविष्टि के लिये मापदण्ड निर्धारित किए गये हैं, जिनमें भारतीय तथा पश्चिमी परिधानों का सम्मिश्रण, सिलाई में सुविधाजनक, कपड़े का अनुकूलतम उपयोग, देश-प्रदेश की रंगाई, छपाई, संस्कृति को दर्शाने वाली डिजाइन का प्रयोग, विजेताओं द्वारा तैयार किए गए डिजाइन का स्केच तथा अन्य आवश्यक जानकारी शामिल है।
योजना अंतर्गत पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी सिल्क साड़ी अथवा सिल्क कुर्ता, द्वितीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी कुर्ता पायजामा सेट, तृतीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र एवं खादी कुर्ता जैकेट प्रदाय किये जायेंगे।
प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी
प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि केवल जेपीजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट में ही स्वीकार की जाएगी। प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। डिजाइन तैयार करते समय रंगों के संयोजन और सिलाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। डिजाइन में जहाँ तक संभव हो खादी के कपड़े का ही प्रयोग किया जाए।