*मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्रामीणों को वितरित करेंगे ‘अधिकार अभिलेख’*

*प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली करेंगे शुभारम्भ और हितग्राही से करेंगे चर्चा*

हरदा/ प्रदेश में 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक जनकल्याण एवं सुराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार 6 अक्टूबर को हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के कुल 20 जिलों में स्वामित्व योजना अंतर्गत भौतिक रूप से अधिकार अभिलेख कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इन 20 जिलों में हरदा के साथ-साथ डिंडोरी, शहडोल, शिवपुर, सीहोर, विदिशा, खरगोन, भोपाल, मुरैना, दतिया, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, धार, कटनी, नरसिंहपुर, मण्डला, गुना व राजगढ़ शामिल है। कार्यक्रम में हरदा जिले के ग्रामों के ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में उपस्थित होकर दोपहर 12ः30 बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर दोपहर 12ः45 बजे स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 20 जिलों के ग्रामों के आबादी की भूमि पर निवासरत नागरिकों को सिंगल क्लिक द्वारा अधिकार अभिलेख का वितरण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 12ः55 पर वर्चुअली संबोधित करेंगे तथा स्वामित्व योजना से लाभान्वित हंडिया निवासी हितग्राही पवन बरेठा से चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री मोदी सीहोर व डिंडोरी के एक-एक हितग्राही से लाईव संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा बांस मिशन अंतर्गत हितग्राही श्री पवन कुमार भायरे निवासी सिराली, श्री गजराजसिंह निवासी लछौरा तथा श्री प्रेमनारायण रायखेरे निवासी मसनगांव द्वारा लगाये गये बांस पौधे की अनुदान राशि का वितरण भी मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे। इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया व दूरदर्शन के माध्यम से लाईव टेलीकास्ट भी होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री श्री गोविन्दसिंह राजपूत, क्षेत्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के सभी जिले वेबकास्ट के माध्यम से हरदा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे। 

*हरदा जिले ने देश में सबसे पहले स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेख तैयार किये*

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत ग्रामीण आबादी क्षेत्र के सम्पत्ति धारकों के अधिकार अभिलेख तैयार कर उन्हें भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान करना था। उन्होने बताया कि अधिकार अभिलेख तैयार करने के लिये आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर द्वारा स्वामित्व योजना के संबंध में अधिसूचना 9 जुलाई 2020 को जारी की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय द्वारा 31 जुलाई 2020 को उद्घोषणा जारी की गई और हरदा जिले में ड्रोन फ्लाय के माध्यम से सर्वे का कार्य प्रारम्भ हुआ। सर्वे का कार्य सर्वे ऑफ इंडिया के दल के मार्गदर्शन में ड्रोन के माध्यम से किया गया। दूसरे चरण में प्ररूप नक्शे तैयार किये गये तथा नक्शों का सत्यापन कर अधिकार अभिलेख तैयार कराये गये। तीसरे चरण में प्ररूप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन कर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये और दावे आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अधिकार अभिलेखों का अंतिम प्रकाशन किया गया। 

*402 ग्रामों के कुल 57468 अधिकार अभिलेख तैयार*

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में 402 ग्रामों के कुल 57468 अधिकार अभिलेख तैयार किये गये है, जिसमें निजी अधिकार अभिलेख 46944 तथा शासकीय अधिकार अभिलेख 10524 है। इसमें हरदा तहसील के 11956, हंडिया तहसील के 7672, टिमरनी के 9210, रहटगांव के 9278, खिरकिया तहसील के 8992 तथा सिराली तहसील के 10360 शामिल है। उन्होने बताया कि इस योजना के परिणाम स्वरूप हरदा जिले के हितग्राहियों के आबादी में स्थित सम्पत्तियों का वर्तमान गाईडलाईन की दर से कुल मूल्यांकन 7 अरब 10 करोड़ 40 लाख 53 हजार 660 रूपये हो गया है। 

*अधिकार अभिलेख से क्या लाभ होगा*

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आबादी सर्वे से ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति के अधिकार अभिलेख उपलब्ध हो जायेंगे। प्रत्येक सम्पत्ति धारक को सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिल जायेगा। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने से इस सम्पत्ति पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा तथा सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन व सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी, ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद भी कम हो जाएंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि स्वामित्व योजना से ग्राम पंचायतों को सम्पत्ति शुल्क के रूप में काफी आय प्राप्त होगी तथा पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाना आसान होगा। अधिकार अभिलेख तैयार होने के बाद सम्पत्ति विवादों में कमी आयेगी तथा सम्पत्ति के नामांतरण व बंटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार भू-स्वामी को मिल जायेगा।


*

*हरदा जिले के 380 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से किया रौशन*

*जनभागीदारी से किये नवाचार का मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे आज लोकार्पण*

हरदा / हरदा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के भवनों में संचालित 380 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सौर ऊर्जा से रौशन करने का जो सपना कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने लगभग आठ माह पूर्व देखा था, वो बुधवार को साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हरदा में आयोजित स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के इस नवाचार का लोकार्पण करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि एक आंगनवाड़ी भवन में सौलर पैनल लगाकर एक पंखा और दो ट्यूबलाईट रौशन करने के लिये कुल खर्चा 7613 रूपये आता है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होने सर्वप्रथम अपनी माँ की स्मृति में एक आंगनवाड़ी केन्द्र के लिये 7613 रूपये का योगदान दिया था, जिससे प्रेरित होकर जिले के नागरिकों ने भी एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र के लिये योगदान देना शुरू किया और सात-आठ महीनों में जिले के 380 आंगनवाड़ी केन्द्र सौलर एनर्जी से ऊर्जीकृत हो गये है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि इन 380 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये जनसहयोग व जनभागीदारी से कुल 29 लाख रूपये प्राप्त हुए है, जिससे यह नवाचार संभव हो सका। उन्होने बताया कि आंगनवाड़ी भवनों में विद्युत देयकों के भुगतान के लिये व्यवस्था न होने से समस्या यह थी कि यदि विद्युत कनेक्शन ले भी लें तो बिल का भुगतान कैसे होगा इसलिये सौर ऊर्जा ही एक विकल्प था। आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था न होने से प्रकाश कम रहता था और बच्चों को पंखे के अभाव में गर्मी में परेशान होना पड़ता था। इस परेशानी का एक ही हल था कि सौर ऊर्जा से पंखे व ट्यूबलाईट ऊर्जीकृत किये जाएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंखे और ट्यूबलाईट लगने से अब बच्चों की परेशानी कम होगी।     (संलग्न फोटो)


*6 अक्टूबर के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम हेतु प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था* 

हरदा/ हरदा जिले में 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के लिये पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों का प्रवेश स्टेडियम गेट नं. 3 से होगा। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों में से छीपानेर की ओर से आने वाले वाहनों बस, कार, एवं मोटर सायकिल के लिये पार्किंग के लिये आने का रूट दूध डेयरी पुलिया से कलेक्टर तिराहा से कलेक्टर चौराहा होकर कृषि उपज मण्डी प्रांगण रहेगा।

इसी तरह टिमरनी की ओर से आने वाले बस, कार, एवं मोटर सायकिल के लिये  पार्किंग के लिये आने का रूट डबल फाटक से रेल्वे स्टेशन से सेंट मेरी स्कूल होकर कृषि उपज मण्डी रहेगा। इसके अलावा छिपाबड़ की ओर से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग के लिये बसों को छोड़कर अन्य वाहनों के लिये रूट खेड़ीपुरा नाका से घंटा घर से नारायण टॉकिज से राज रेसीडेंसी से सेंटमेरी स्कूल होकर कृषि उपज मण्डी रहेगा। जबकि बसों के लिये जो रूट निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार बसें खेड़ीपुरा-बायपास-छिपानेर चौक होकर कृषि उपज मण्डी में पार्क होंगी। विशेष परिस्थिति में छिपाबड़ की ओर से आने वाले मोटर सायकल वाहनों की वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था फॉरेस्ट ऑफिस निर्धारित की गई है।

  जबकि हंडिया की ओर से आने वाली बस, कार तथा मोटर सायकल की पार्किंग व्यवस्था के लिये आने का जो रूट निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार सभी वाहनों के आने का रूट बायपास चौराहा से छिपानेर चौक होकर कृषि उपज मण्डी प्रांगण जाना होगा। विशेष परिस्थिति में हंडिया की ओर से आने वाले मोटर सायकल वाहनों के लिये वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था जिला पंचायत कार्यालय परिसर, थाना यातायात परिसर तथा तहसील कार्यालय परिसर में रहेगी। लोकल हरदा शहर के नागरिकों के लिये पार्किंग व्यवस्था के लिये बस एवं कार हेतु कृषि उपज मण्डी परिसर एवं मोटर सायकल पार्किंग के लिये एक्सीलेंस स्कूल व महात्मा गांधी स्कूल में की गई है। 


*प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कृषि मंत्री श्री पटेल को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी* 

हरदा/ हरदा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को उनके 61वें जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी है। उन्होने अपने शुभकामना संदेश में कृषि मंत्री श्री पटेल के दीर्घायु होने की कामना की। 




*स्वामित्व योजना से ग्रामीणों की तरक्की के द्वार खुलेंगे -प्रभारी मंत्री श्री सिलावट*

*स्वामित्व योजना से सही अर्थो में ग्रामीणों को अब मिलेगी आर्थिक आजादी -कृषि मंत्री श्री पटेल*

हरदा/ हरदा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी सम्पत्ति के अधिकार अभिलेख उपलब्ध हो जायेंगे। प्रत्येक सम्पत्ति धारक को सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिल जायेगा। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने से इस सम्पत्ति पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा तथा सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन व सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी, ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र में पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद भी कम हो जाएंगे। इस योजना से ग्रामीणों की आर्थिक दशा सुधरेगी। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण सम्पत्तिधारकों की जिस सम्पत्ति का मूल्य अभी सरकारी अभिलेख में शून्य था, वह लाखों में हो जायेगा और छोटी से छोटी सम्पत्ति के धारक ग्रामीण इस योजना के माध्यम से रातोंरात लखपति बन जायेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को अभी उनकी सम्पत्ति पर बैंक ऋण नहीं देती थी। इस योजना के लागू हो जाने से अब ग्रामीणों को बैंक से सम्पत्ति पर ऋण व जमानत की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने कहा स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को सही अर्थो में अब आर्थिक आजादी मिलेगी क्योंकि वे खेती के साथ-साथ व्यापार भी कर सकेंगे और उद्योग भी स्थापित कर सकेंगे, जिससे ग्रामीण गरीबों की बेरोजगारी दूर होगी। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार होगा क्योंकि उनका मानना था कि सही अर्थो में भारत गाँवों में ही बसता है। 


*

Popular posts from this blog