*विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धाश्रम में वृद्धजन दिवस मनाया गया*
हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वृ़द्धाश्रम जिला हरदा में किया गया। इस शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शुक्ल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा संचालित वृद्धजनों हेतु लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई एवं उक्त शिविर में वृद्धजनों की समस्या सुनकर ने समझाईश दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर द्वारा इस दौरान 125 सी.आर.पी.सी. भरण-पोषण के संबंध में एवं महिलाओ से संबंधित अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं कोरोना से बचाव हेतु उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। इस शिविर में अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में वृद्धाश्रम के प्रबन्धक श्री बी.एस. राजपूत, पीएलव्ही श्री रजत शर्मा एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
*स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर सम्पन्न*
हरदा/ प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। शिविर में 26 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन हरदा डॉ. शिरीष रघुवंशी ने भी रक्तदान किया और जानकारी दी कि मनुष्य के शरीर में कुल वजन का 7 प्रतिशत हिस्सा खून होता है। ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नही किया जा सकता है और न ही इसका कोई विकल्प है। डॉक्टरो का का मानना है, कि डोनेशन से खून पतला होता है,जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपना रक्तदान नियमानुसार करता है तो 12 घंटे में वापस उतना रक्त मनुष्य का शरीर वापस बना लेता है।
उन्होने स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सक्रीय भूमीका निभाने वाले संगठनो एवं नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ को स्वैच्छिक रक्तदान माह में अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु अपील की है।
*