: *अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन का आयोजन

दैनिक  म्हारो स्वदेश harda मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन संपूर्ण देश में कर रहा है! इसी क्रम में हरदा जिले के 75 से अधिक गांवों में फ्रीडम रन 2.0 आयोजन किया जा रहा है।जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि शनिवार को खिरकिया ब्लॉक के ग्राम  मांदला में हाई स्कूल में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें 

स्कूल के प्राध्यापक श्री संतोष जयसवाल द्वारा बताया गया की हमारी युवा पीढ़ी अपने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को जानने के साथ-साथ उसके महत्व को और हमारे पूर्वजों के बलिदान व त्याग को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति अपनी कर्मनिष्ठा व देश प्रेम की भावना उत्पन्न हो सके !

खिरकिया ब्लॉक के स्वयंसेवक राहुल नागराज विशाल चौहान नेहा चिलोरे ने सहभागिता दी एवं मांदला के युवाओं  को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के बारे में बताया एवं उन्हें शपथ दिलाई गई और प्रतिदिन एक्सरसाइज करने के लिए जागरूक किया गया


जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र प्रत्येक गांव में जाकर युवाओं को जागरूक कर रहा है कि आप आधे घंटे रोज एक्सरसाइज करें फिट रहेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया

: चलित खाद्य प्रयोगशाला ने खिरकिया क्षेत्र का दौरा किया


हरदा दैनिक  म्हारो स्वदेश

शनिवार को चलित खाद्य प्रयोशाला  द्वारा खिरकिया क्षेत्र के मोरग़ड़ी और चारुवा में खाद्य प्रतिष्ठानों -किराना, होटल इत्यादि का निरिक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने जाँच हेतु एकत्रित किये गए।

       खाद्य कारोबार कर्ताओ को समझाईस दी गयी की  तेल में खाद्य पदार्थो को 3 बार तलने के बाद तेल आवश्यक रूप से बदल ले, कढ़ाई की नियमित रूप से सफाई करें, खाद्य पदार्थो में अखाद्य रंग का प्रयोग  न करें।

   जावेद किराना मोरगढ़ी से बेस्ट बिफोर निकले हुए 20 किलो नमकीन और मसाले नष्ट कराये गए।

     चलित खाद्य प्रयोशाला द्वारा 24 नमूने लिए गए हैं, जिनकी जाँच की जा रही हैं।

      निरिक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला उपभोक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय गंगराडे, सचिव पवन बघेला दीपेंद्र देवड़ा जिला न्यायालय पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog