Dainik Maro sandesh, भगत सिंह चौहान





मिलावट के खिलाफ मुक्ति का अभियान

हरदाभोपाल से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा आज रहटगांव बाजार चौक में होटल, किराना आदि से 29 नमूने एकत्रित किये गए हैं, जिनमे से 02 कढ़ाई के तेल अमानक पाए गए हैं, जिन्हे मौक़े पर ही नष्ट कराया  गया हैं. शेष नमूनो की जाँच की जा रही हैं।

   सभी होटल वालो को साफ सफाई रखने और तेल में 03 बार से अधिक बार तलने में प्रयोग न किया जाए।

Popular posts from this blog