राष्ट्रीय पशु की मांग हो रही, गौ माता ट्रक में भर भर कर बेची जा रही , कैसे होगीगौ माता की सुरक्षा? जबाबदार कोन?

राष्ट्रीय पशु की मांग हो रही, गौ माता ट्रक में भर भर कर बेची जा रही , कैसे होगीगौ माता की सुरक्षा? जबाबदार कोन? 




गो वंश से भरा ट्रक पकडया


हिंदुओ में गुस्सा, कैसे वाहानो की जांच कर रही पुलिस


पुलिस की बडे वाहनो की जांच की पोळ खुली


हरदा । आज शाम को पुलिस विभाग की अवैध कारोबार को रोकने हेतु बड़ेवा की जांच की पोळ एक बार फिर खुल गई , जब HR55 AA 1877 नंबर का ट्रक  कडोला बेयर हाऊस के पास किचड में फस गया। जिसमें कई गौ माता को काटने ले जाया जा रहा था। 

  कुछ समय के बाद लोगो को ट्रक के अंदर से जानवरो के होने का शक हुआ,  ट्रक के अंदर से पानी  निकळता दिखा और गाये के गोबर की वास आने लगी। मामला कडोला बेयर हाऊस हरदा के पास फासे ट्रक में गाय का होने की बात बिजली की तरह फेल गई, । ट्रक खुला तो उसमें  गाय ही गाय एक के  ऊपर  ठूस ठूस कर पैर, शरीर इस प्रकार बंदे थे की 3 से अधिक गोमाता ने दम तोड दिया। बाकी की हालत गंभीर हे, पुलिस ने मोके पर आकार स्थिती  को काबू किया। गो सेवको, हिंदू संगठनो, स्थानीय गांव के निवासियो ने पुलिस की वाहन जांच पर सवाल खडे किये।

एक और गो माता की स्थिती को देख लोगो में गुस्सा नजर आ रहा था। दुसरी और व्यापार करने वालो के होसले बुलंद है।  आये दिनो शहर से ऐसे वाहन  लोगो के माध्यम से पकडे जाते हे, जबकी वाहनों की जांच का कार्य पुलिस विभाग का हे,

 ट्रक यदि किचड में नही फसता तो यह मामला प्रकाश में नही आता । ट्रक कुछ समय में जिले कीं सीमा से बाहर निकाल जाता। अब देखना है पुलिस अपनी कार्यवाही में किस आधार पर आरोपियो का पता लगा कर सजा दिलती हे।




Popular posts from this blog