पोषण आहार ही कुपोषण से मुक्ति दिला सकता है, मोनिका चौधरी

हरदाभारत सरकार द्वारा चलाये जा रहा पोषण आहार माह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी सुश्री मोनिका चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश में मंगलवार को पोषण माह का शुभारंभ किया गया। पोषण माह के तहत हरदा विकासखंड के वार्ड क्रमांक 11 की आंगनबाड़ी केंद्र अन्नापुरा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण संबंधित आहार के बारे में उचित जानकारी दी गई। उन्होने महिलाओं को बताया कि हमें किस प्रकार का आहार लेना चाहिए जिसमें हमारी संतान हष्ट पुष्ट और शारीरिक क्षमता मजबूत रहे। इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका आयशा कुरेशी, शाहीन कुरैशी, शाहीन परवीन, द्रोपती नागौरे एवं ब्लॉक स्वयंसेवक हेमलता मंडराई, पुरुषोत्तम झिझोरे, निखिल चन्द्रवंशी ने कार्यक्रम में 




कुपोषण से मुक्ति अभियान






दैनिक म्हारो स्वदेश, भगत सिंह चौहान


सहभागिता दी एवं साथ ही अच्छे पोषण आहार और प्रतिदिन एक्सरसाइज योगा करने हेतु शपथ दिलाई गई। इसी के तहत खिरकिया ब्लॉक के स्वयंसेवक विशाल चौहान, नेहा चिलोरे अतुल मालवीय ने खिरकिया के नेहरू वार्ड क्रमांक 07 एवं शिवाजी वार्ड क्रमांक 08 आंगनवाड़ी केंद्र जाकर पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं को योगा के फायदे बताए एवं शपथ दिलवाई और पोषण मटका बनवाकर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ललिता शुक्ला एवं श्रीमती प्रतिभा शुक्ला आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती निर्मला विश्वकर्मा, श्रीमती सरस्वती महाजन एवं महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण आहार के बारे में जानकारी दी।

Popular posts from this blog