दैनिक म्हारो स्वदेश,
हरदा नगर में डेंगू मलेरिया एवं अन्य संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर का भ्रमण कर नागरिकों से की अपील।
मौसम के प्रभाव एवं संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा बढ़ते हुए देख नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए अपील करते हुए कहा कि घर की छत पर कबाड़ा रखा हुआ है गाड़ी के टायर पड़े हुए हैं कूलर में पानी भरा हुआ है खाली पड़े प्लाटों में यदि पानी एकत्रित हो रहा है तो तत्काल स्वच्छता बनाएं घर में पड़े कबाड़े को दूर करें और खाली पड़े प्लाटों की सूचना हरदा नगरपालिका को दें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं ताकि डेंगू और मलेरिया के खतरे को रोका जा सके।
नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि पानी एकत्रित होने से डेंगू और मलेरिया के मच्छर जन्म लेते हैं जिनके काटने से यह घातक बीमारियां अपना असर दिखाती हैं जिससे व्यक्ति संक्रमित होता है और धीरे-धीरे बीमार पड़ता है उसे बुखार आता है और उसकी स्थिति अत्यधिक गंभीर हो जाती है इस खतरे को ध्यान रखते हुए सावधानी बरतना अति आवश्यक है इसलिए हरदा नगरपालिका को सहयोग करते हुए इस बात की पूरी सावधानी रखें कि हमें संक्रमण से बचना है और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है।