एक युवक को

अवैध देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा


दैनिक म्हारो, स्वदेश

छीपाबड़ एक युवक को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा  है। जानकारी के अनुसार थाना छीपाबड़ पुलिस ने  देसी पिस्टल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  सूचना के आधार पर टीआई सुनील यादव अपने  स्टाफ के साथ  सब इंस्पेक्टर संदीप जाट, एसआई संजय शर्मा,आरक्षक राजेश मालवीय,आरक्षक मनोज रघुवंशी,आरक्षक करण साहू ने बड़ी कार्यवाही करते हुए। डायमंड सिटी कालोनी के पास से आरोपी की घेरा बंदी करते हुए राकेश पिता रामदेव  निवासी वार्ड क्रमांक 5 से अवैध देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है जिस पर धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया है








 









 
































 

Popular posts from this blog