। 


*।


*बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले नियोजकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें*

*कलेक्टर  गुप्ता ने श्रम विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा / श्रम विभाग के अधिकारी नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण करें तथा यदि किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक पाये जाये तो संबंधित नियोजक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बाल श्रम से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व विभिन्न पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्रम विभाग के अधिकारियों व चाईल्ड हेल्पलाईन से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि बाल श्रम की शिकायत मिलने पर वे निकटतम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराएं ताकि दोषी व्यक्ति के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा सके। श्रम अधिकारी ने बैठक में बताया कि बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बालक से कार्य नहीं कराया जा सकता। बच्चों के लिये खतरनाक माने जाने वाले व्यवसायों के मामले में 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बालक से कार्य नहीं कराया जा सकता। कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल श्रम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा लोगों को बाल श्रम निषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताया जाये। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि बाल श्रम के मामलों में शिकायत मिलने पर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाये।


*विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मंगलवार को एसडीएम की बैठक में शामिल हों*

हरदा / सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दें कि वे प्रत्येक मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक मंगलवार को बैठक में की जाती है। अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये जरूरी है कि इस बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल हों ताकि तहसील स्तर पर भी जनसमस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि खाद्य विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के विरूद्ध करें कार्यवाही, खिरकिया के खाद्य निरीक्षक को नोटिस

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम खिरकिया ने बताया कि खिरकिया क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बैठकों में उपस्थित नहीं रहते है तथा निर्देशों का पालन नहीं करते है। इस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि सीएम हेल्पलाइन में सबसे अधिक लंबित शिकायतें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.के. जैन द्वारा शिकायतों के निराकरण में रूची न लिये जाने के कारण लंबित है। इस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री जैन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को दिये। 

*शहरी क्षेत्र में खराब सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट चालू कराये जाएं*

कलेक्टर  गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में त्यौहारों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट यदि खराब पड़ी है तो उन्हें सुधरवाया जाये। उन्होने हरदा शहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में सभी सीसीटीवी कैमरे चालू किये जायें। उन्होने त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निर्बाध रखने के लिये विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि गणेश उत्सव के दौरान लगने वाली झांकियों के आयोजकों को विधिवत अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने के लिये कहा जाये ताकि किसी विद्युत दुर्घटना की आशंका न रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने झांकियों व चल समारोह के दौरान नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटवानें के लिये भी कहा। 

*सभी पात्र लोगों को पात्रता पर्ची जारी की जाएं, अपात्रों की पात्रता पर्ची निरस्त करें*

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीब परिवारों को रियायती मूल्य पर मिलने वाले खाद्यान्न के लिये जो पात्रता पर्ची खाद्य विभाग द्वारा जारी की जाती है, वह सभी पात्र परिवारों को उपलब्ध कराई जाये तथा यदि किसी अपात्र व्यक्ति या परिवार को जारी की गई हो तो उसे निरस्त किया जाए।




Popular posts from this blog