दैनिक म्हारो स्वदेश
रक्तदान शिविर आज, कलेक्टर गुप्ता ने नागरिकों से रक्तदान की अपील की
हरदा / ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 सितंबर 2021 शनिवार को देश व्यापी रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिये नागरिकों से अपील की है। उन्होने कहा है कि आपका रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान सिद्ध हो सकता है, इसलिये रक्तदान जरूर करें, रक्तदान से कभी किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है।
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन हरदा के अध्यक्ष श्री सुरेश रामानी ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेकर 11 सितंबर 2021 शनिवार को स्थानीय होटल बागबान पैलेस में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। उन्होने बताया कि 7 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन वितरण किया जाएगा।