हरदा की खबर, भगत सिंह चौहान


 3 दिन के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी कचरा घर में मिली थी राहुल कहार की लाश दोस्त निकला आरोपी दहा संस्कार में भी शामिल हुआ था आरोपी हरदा पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अग्रवाल अतिरि पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्तमान के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी हरदा प्रवीण थाना प्रभारी सिविल लाइन राजेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 3 दिन पूर्व से शहर में चर्चा का विषय है अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की एक आरोपी गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त हथियारभी जप्त किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया   पुलिस ने remote की गई की जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 31,8,  2021 को दोपहर 1:00 बजे फरियादी नवल  उर्फ नीलेश का हार ने थाना कोतवाली हरदा  रिपोर्ट दर्ज कि उनका भाई आज दिनांक 30 अगस्त की शाम 6:00 बजे से घर नहीं आया उस रिपोर्ट पर भी ghoomइंसान kayam 72।21 कायम कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई दिनांक 308 2021 की शाम 6:00 बजे  नलखेड़ा रोड per   खेड़ी महमूदाबाद नाले के  कपड़े से लिपटी राहुल की लाश मिली जो कोई अज्ञात व्यक्ति वहां फेंक कर चला गया  से थाना सिविल लाइन  किया हमने 2921 का कायम कर अपराध थाना कोतवाली इलाके में अपराध क्रमांक 372। 21  धारा 302  विवेचना में लिया गया राहुल की लाश  मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा  अधिकारी पुलिस हरदा के निर्देशन में थाना कोतवाली थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम गठित की गई तथा स्वयं भी जांच में जुटी पुलिस टीम द्वारा राहुल की कॉल डिटेल तथा शहर के अनेक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज निकालें घंटों के सीसीटीवी फुटेज देखने के उपरांत पुलिस को संदेह का सुराग मिला जो संदेही जितेंद्र उर्फ जित्तू उम्र 22 साल बस स्टैंड के पास  पुलिस पूछताछ की थाने लाकर पुलिस को बताया कि उसने राहुल को एक ही कमरे में चाकू bar dumbbell लोहे की प्लेट से सर पर मारा दिया था उसकी लाश को चादर में लपेट कर बोरे में भर 3:30 बजे स्वयं की scootyकचरा मैदान में फेंक आया था उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज आ गए   आरोपी को शाम 19:00 बजे गिरफ्तार किया Sunday hai ke आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बा लोहे की प्लेट तथा मृतक राहुल का मोबाइलउसके घर में hi Mila गिरफ्तार किया गया था था मेमोरेंडम के आधार पर के द्वारा घटना के पैसे ज्यादा चाकू व लोहे की प्लेट  मोबाइल उसके घर से बरामद किया राहुल के जूते भी बरामद कराए गए पुलिस ने जो टीम गठित की गई थी एसडीओपी श्रीमती श्रीमती हिमानी मिश्रा भतार निरीक्षक प्रवीण , सिविल लाइन थाना राजेश साहू सीताराम पटेल ओपी यादव अजय रघुवंशी तरुण चौहान सुभाष पवार संजय ठाकुर रामभरोस शर्मा रंजीत पातुल कर महेश पासी विजय  साहू कमलेश अहिरवार तुषार धनगर उमेश पवार शैलेंद्र परमार लोकेश साथ पूरे प्रवीण रघुवंशी प्रदीप मालवीय नीलेश पटेल कमलेश

Popular posts from this blog