- Get link
- X
- Other Apps
हरदा नगर में डेंगू मलेरिया एवं अन्य संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नागरिकों से की अपील।
हरदा नगर पालिका ने वार्डो में खाली पड़े भूखंडों में कीटनाशक दवाओं का घोल डाला गया एवं नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई हरदा नगर के वार्ड में रिक्त पड़े खाली प्लाटों में पानी भरे होने से संक्रमण के खतरे की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का घोल डाला गया एवं नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हरदा नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है ताकि मच्छर मक्खी इत्यादि डेंगू मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा वार्ड में रिक्त पड़े भूखंड एवं भूखंड स्वामियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर भर्ती डलवाने के लिए सूचित किया गया है ताकि रिक्त भूखंडों पर पानी एकत्रित ना हो। रिक्त भूखंडों में पानी भरे रहने से संक्रमण का खतरा बना रहता है इसे तो नोटिस देकर हरदा नगर पालिका द्वारा सूचित किया गया है अन्यथा रिक्त भूखंड पर कार्यवाही करते हो 5000 का जुर्माना किया जाएगा।
मौसम के प्रभाव एवं संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा बढ़ते हुए देख नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए अपील करते हुए कहा कि घर की छत पर कबाड़ा रखा हुआ है गाड़ी के टायर पड़े हुए हैं कूलर में पानी भरा हुआ है खाली पड़े प्लाटों में यदि पानी एकत्रित हो रहा है तो तत्काल स्वच्छता बनाएं घर में पड़े कबाड़े को दूर करें और खाली पड़े प्लाटों की सूचना हरदा नगरपालिका को दें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं ताकि डेंगू और मलेरिया के खतरे को रोका जा सके।
नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि पानी एकत्रित होने से डेंगू और मलेरिया के मच्छर जन्म लेते हैं जिनके काटने से यह घातक बीमारियां अपना असर दिखाती हैं जिससे व्यक्ति संक्रमित होता है और धीरे-धीरे बीमार पड़ता है उसे बुखार आता है और उसकी स्थिति अत्यधिक गंभीर हो जाती है इस खतरे को ध्यान रखते हुए सावधानी बरतना अति आवश्यक है इसलिए हरदा नगरपालिका को सहयोग करते हुए इस बात की पूरी सावधानी रखें कि हमें संक्रमण से बचना है और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है।
- Get link
- X
- Other Apps