डोल ग्यारस पर विमान निकले
पुलिस की व्यवस्था सराहनीय
हरदा ढोल ग्यारस पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस पर विमान निकले लोगों ने आस्था से पूजा अर्चना की वर्षों की परंपरा के अनुसार हर वर्ष डोल ग्यारस के रोज विमान निकाले जाते हैं डोल ग्यारस के चल समारोह में भगवान शंकर के रूप में नृत्य करते हुए भजन मंडलियों की टोलियां एवं हरदा नगर के मारवाड़ी धर्मशाला स्थित मारवाड़ी समाज , महेश्वरी समाज , फाइल वार्ड, गोला पूरा, सत्यनारायण मंदिर छिपानेर रोड लोधी मोहल्ला एवं नरसिंह मंदिर आदि के विमान चल समारोह में निकाले गए घंटाघर होते हुए बड़े मंदिर में जगह-जगह स्वागत किया गया Jay Sahni चौक होते हुए अजनाल नदी तक चल समारोह में लोगों ने आस्था के साथ विमान के दर्शन किए इस समारोह में पुलिस विभाग की व्यवस्था अच्छी देखी गई शांतिपूर्वक चल समारोह में पुलिस विभाग की सराहनीय पहल रही चल समारोह में आस्था का सैलाब देखा गया