हरदा नगर पालिका ने वार्डो में खाली पड़े भूखंडों में


कीटनाशक दवाओं का घोल डाला गया एवं नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

हरदा नगर  पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जानकारी दी गई हरदा नगर के वार्ड में रिक्त पड़े खाली प्लाटों में पानी भरे होने से संक्रमण के खतरे की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का घोल डाला गया एवं नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हरदा नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है ताकि मच्छर मक्खी इत्यादि डेंगू मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा वार्ड में रिक्त पड़े भूखंड एवं भूखंड स्वामियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर भर्ती डलवाने के लिए सूचित किया गया है ताकि रिक्त भूखंडों पर पानी एकत्रित ना हो।  रिक्त  भूखंडों में पानी भरे रहने से संक्रमण का खतरा बना रहता है इसे तो नोटिस देकर हरदा नगर पालिका द्वारा सूचित किया गया है अन्यथा रिक्त भूखंड पर कार्यवाही करते हो 5000 का जुर्माना किया जाएगा।

Popular posts from this blog