भारत की आजादी से प्यार था और वह हर कीमत पर लाना चाहते थे, भगत सिंह आज महान क्रांतिकारी यतींद्र दास का बलिदान दिवस है जतिन दास ने आजादी आंदोलन में शहीदे आजम भगत सिंह तथा क्रांतिकारी साथियों के साथ भूख हड़ताल मैं 63 दिन तक भूखे रहकर इस आंदोलन को सफल बनाने में अपने प्राणों की परवाह किए बगैर इस माह आंदोलन को सफल बना कर ही दम लिया या बाद उन दिनों की है जब जेल में बंद क्रांतिकारियों साथियों को अंग्रेज सरकार घटिया स्तर का खाना एवं उनके रखरखाव में दमनकारी नीति के तहत भारती के वीरों पर जुल्म किए जाना उनके खाने में कंकर पत्थर वाला खाना देना इंसानियत की जगह हैवानियत दिखाना आदि के विरोध में हिंदुस्तान रिपब्लिक के क्रांतिकारी साथी वह भगत सिंह ने जेल के खाने को नहीं खाने का वचन लिया तथा इस व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने वड़ताल का ऐलान किया यह हड़ताल इतनी लंबी चली 63 दिन तक यतींद्र दास ने अपने साथियों के साथ भूखे रहकर इस महान आंदोलन में अपने प्राण देकर इस आंदोलन को सफल बनाया आखिरकार अंग्रेज सरकार को इन क्रांतिकारियों के मंसूबों के आगे घुटने टेकने ही पड़े 1929 सितंबर 13 को आजादी का दीवाना अपने साथियों के साथ अंतिम लंच लेकर यह विदा हो गया किंतु भारत माता के सभी मान को बनाए रखा अपने प्राणों की अवधि देकर आजादी को सरल बनाने मैं अपनी अहम भूमिका निभा गया यतींद्र दास बंगाल का भाग के रूप में विख्यात थे आज हम इन वीर बलिदानी यों को भूलते जा रहे हैं * आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि भारत की आजादी में सैकड़ों अनगिनत गुमनामी क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर भारत की आजादी में सहयोग दिया प्राणों की आहुति देकर भारत माता को आजाद कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्हें क्रांतिकारी वीर गाना के बलिदान के कारण आज हम ब्रिटिश शासन से आजाद हुए हैं आजादी के 75 वर्ष को हम अमृत उत्सव के रूप में बना रहे हैं मेरा अनुरोध सभी युवाओं से है कि इन क्रांतिकारी वीरों के त्याग बलिदान मातृभूमि का प्रेम अपने जीवन में इनसेप्रेरणा लेकर भारत के विकास में सहभागी बने आज यतींद्र दास का बलिदान दिवस है हम सभी भारतवासी संकल्प लें की हम भारत वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे भारत की शान मान की खातिर हम अपने प्राणों का मोह भी छोड़ देंगे इन्हीं अपेक्षाओं के साथ बलिदान दिवस पर भारत माता के वीर योद्धा यतींद्र नाथ दास को शत-शत प्रणाम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई सद्भावना दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ हरदा/कलेक्ट्रेट हरदा में गुरुवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह भी मौजूद थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी इसी तरह की शपथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ली गई। पंचायत समन्वय अधिकारी निलंबित ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जनपद पंचायत हरदा के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राहुल सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। श्री राहुल सिंह के निलंबन की यह कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेने पर की गई है। जारी आदेश अनुसार निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पंचायत हरदा रहेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम मांदला ...