दैनिक म्हारो स्वदेश
डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिये वार्डो में किया जा रहा सर्वे
हरदा/ जिले में डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिये वार्डो में आशा कार्यकर्ताओ द्वारा लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे एवं मच्छर नियंत्रण गतिविधि संपादित की जा रही है। आमजन को डैंगू चिकनगुनिया एवं जीका जैसे मच्छरजन्य बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। जनसामान्य को समझाईश दी जा रही है कि अपने घर एवं घर के आस-पास साफ सफाई रखे साथ ही पानी जमा न होने दें। कूलर एवं पानी की टंकीयो को सात दिवस में खाली एवं साफ करके सुखाना चाहिये। पानी की टंकी को ढक्कर रखंे ताकि मच्छर उसमें अण्डे न दे सकें। छत पर रखे कबाड जैसे टायर, डब्बे, टंकी, मटके, आदि अनुपयोगी सामान को हटाने की समझाईश दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया बीमारियॉ एडिज मच्छर के काटने से फैलती है यह मच्छर सामान्यतः घरो एवं उसके आस-पास जमा साफ पानी में प्रजन्न करता है। पानी में अण्डे देने के बाद सात दिवस के भीतर अण्डे से लार्वा और प्युपा बनकर वयस्क एडीज मच्छर बन जाता है। मच्छरो को पनपने से रोकने के लिये गमलो के नीचे रखे बर्तनों के पानी को निरंतर सुखाते रहे, पुराने टायर एवं बर्तनो में पानी जमा न होेने दे। घर के दरवाजों एवं खिडकियों पर मच्छर जाली लगवाना चाहिये, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे एवं पूरी बाँह के कपड़े पहने। घर के आस-पास पानी का गड्डा हो तो उसके पानी की निकासी जरूर करे अगर निकासी नही हो सकती तो हर सप्ताह उसमें जला हुआ आईल एवं मिटट्ी का तेल अवश्य डाले, जिससे लार्वा नही पनपे। तेज बुखार, आँखो के पीछे दर्द, माँसपेशियों एवं सिरदर्द, शरीर पर लाल चकते जैसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह अवश्य लेंवे।