सड़क दुर्घटना में घायल कक्षा नवमीं का छात्र अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग इकलौते बेटे के इलाज में पैसों की कमी चलते सदमें में मज़बूर पिता ने तोड़ा दम

 सड़क दुर्घटना में घायल लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग 

दैनिक म्हारो स्वदेश 

इकलौते बेटे के इलाज में पैसों की कमी चलते सदमें में मज़बूर पिता ने तोड़ा दम

किसी भी NGO से कोई मदत नहीं, सब के पास बातो का आलम,


यश की हालत गंभीर

इकलौते बेटे के इलाज में पैसों की कमी चलते सदमें में मज़बूर पिता ने तोड़ा दम

 विधायक से और मुख्यमंत्री जी से  गुहार लगाने के बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं मिली कोई भी मदद

इटारसी- ग्राम गुआड़ी खुर्द में रहने वाला यश बाथरे विगत 13 अगस्त को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में होशंगाबाद के पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया जहां उसका इलाज अभी तक चल रहा है । परिजनों का कहना है कि अभी तक इलाज में लगभग तीन लाख रुपये खर्च हो चुके है । अब उनके पास बेटे का इलाज कराने के लिए अब और पैसों की व्यवस्था नहीं है  वहीं डॉक्टरों का कहना है कि यश के इलाज के लिए  पांच लाख रुपये की बात कही है


 परिजनों से बेटे की हालत को देख पिता वैसे ही सदमें में था। और उसके इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं जुटा पा रहा था जिसके चलते वह बहुत ही टेंसन में था की 26 अगस्त दिन गुरुवार को यश के पिता राकेश बाथरे ने सदमें में दम तोड़ दिया  ।  यश की मां ने बताया कि उसके घर मे 1 बेटा और 1 बेटी है।


बताया जा रहा है कि शहर के वर्धमान स्कूल में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र यश बाथरे 13 अगस्त को दुपहिया वाहन से अपने किसी मित्र को स्कूल की कॉपियां देने जा रहा था कि इसी दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था तभी से उसका  इलाज होशंगाबाद की  पांडे अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है यदि इलाज के लिए रूपयों की व्यवस्था नहीं हुई तो स्तिथि और चिंताजनक हो सकती है । इस दिशा में सामाजिक संगठनों को आगे आकर बच्चे की मदद करनी चाहिए । ताकि बच्चे का इलाज बेहतर कराया जा सके

यश की माँ ने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में गंभीर हालत में (कोमा ) में है  अब सहारे के लिए कोई नहीं बचा है । क्षेत्रीय विधायक जी से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि की मांग की है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय  से संदेश में कहा गया  है कि मरीज़ के हस्ताक्षर होना जरूरी है तभी सहायता मिल पायेगी  । पर मेरा बेटा अति गंभीर हालत (कोमा) में  है तो उसके हस्ताक्षर कैसे करवा सकते हैं । इसलिये 

मामा से गुहार

मैं (यश की माँ) मामा जी शिवराज सिंह चौहान जी दोनों हाँथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे बेटे को बचा लो प्यारे भाई  प्रदेश के लाड़ले मामा शिवराज सिंह जी  आपकी बहिन आपसे (मुख्यमंत्री जी से) निवेदन करती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से

आवेदक यश बाथरे सी.एम रिलीफ फंड के लिए आपके आवेदन क्रमांक 2108112662 को विचार के बाद रिजेक्ट कर दिया गया है । रिजेक्शन का कारण । एस्टिमेट पर मरीज के हस्ताक्षर नहीं है ।

खबर हेतु  सेंड एवं जोड़े 9754350606






Popular posts from this blog