करंट लगने से युवक झुलसा, भोपाल रेफर किया
हरदामें करंट लगने से एक युवक झुलस गया। जानकारी के अनुसार जैसानी चौक पर दुकान का मीटर शिफ्टिंग करते समय एक युवक नवीन सोनी उम्र 32 वर्ष बुरी तरह झुलस गया
युवक जैसानी चौक पर इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसानी चौक पर भोपाली फर्नीचर का मीटर शिफ्टिंग करते समय हादसा हुआ जिसमे नवीन सोनी बुरी तरह से झुलस गया घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मनीष शर्मा द्वारा भोपाल रेफर किया गया