दैनिक म्हारो स्वदेश
लगभग 90 प्रतिशत आबादी को लग चुका है कोविड वेक्सीन का पहला डोज*
हरदा/ जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 420435 है, जिसमें से अब तक 364153 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 86.6 प्रतिशत आबादी टीकाकृत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले के 68400 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। डॉ. जैसानी ने बताया कि कोविड वेक्सीनेशन के लिये शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुसार जिले की टारगेटेड जनसंख्या 404635 है, इसमें से 364153 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 90 प्रतिशत आबादी को कोविड वेक्सीन का पहला डोज लग चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 79387 है, जिसमें से 72182 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 90.9 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। टिमरनी विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 118714 है, जिसमें से 107098 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 90.2 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। खिरकिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 116856 है, जिसमें से 98441 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 84.2 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 105478 है, जिसमें से 86432 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 81.9 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में 23753 को दूसरा डोज लग चुका है। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र में 18321, खिरकिया में 14138 व हंडिया क्षेत्र में 12188 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 68400 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है।
*