*जिले की जिले की 86 प्रतिशत से अधिक आबादी लगवा चुकी है कोविड वेक्सीन*
*362767 लोगों को वेक्सीन का प्रथम, व 66237 को द्वितीय डोज लग चुका है*
हरदा/ हरदा जिले में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में कुल 46 केन्द्रों पर 1814 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 420435 है, जिसमें से अब तक 362767 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 86.3 प्रतिशत आबादी टीकाकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि जिले के 66237 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है।
*प्रथम डोज*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 79387 है, जिसमें से 71967 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 90.7 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। टिमरनी विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 118714 है, जिसमें से 106446 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 89.7 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। खिरकिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 116856 है, जिसमें से 98117 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 84 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 105478 है, जिसमें से 86237 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 81.8 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है।
*द्वितीय डोज*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में 22966 को दूसरा डोज लग चुका है। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र में 17835, खिरकिया में 13475 व हंडिया क्षेत्र में 11961 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 66237 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है।