7 सितम्बर को महाराणा सेना जिला कार्यकारिणी का गठन होगा - प्रदेश अध्यक्ष
महाराणा सेना संगठन जिला हरदा कि जिला कार्यकारिणी का गठन 7 सितम्बर को राजपूत छात्रावास हरदा में होगा
खबर हेेतुु 9754350606 , surendraharda@gmail.com
दैनिक म्हारो स्वदेश , भगत सिंह चौहान
हरदा। महाराणा सेना संगठन प्रदेश अध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने बताया कि महाराणा सेना संगठन जिला हरदा के सभी सम्माननीत सदस्यों को स-सम्मान सूचित किया जाता है कि महाराणा सेना संगठन जिला हरदा कि जिला स्तरीय सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन आप सभी सम्माननीत महानुभावों की उपस्थिति में राजपूत छात्रावास हरदा में सर्व सहमति से दिनांक 7 सितम्बर 2021मंगलवार को गठन 1:00 बजे से कि होगा।
सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी के गठन का कार्य,एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सम्पूर्ण कार्यवाही उसी दिन पूर्ण की जाएगी
बैठक में महाराणा सेना संगठन के विस्तार एवं संविधान में और संशोधन के सुझाव पर भी चर्चा की जाएगी,
राजपूत बंधु से बैठक में आने एवं
सुझाव लिखीत रूप में प्रस्तुत करने की अपील प्रदेश अध्यक्ष ने की है।