नेशनल लोक अदालत में निपटे 529 मामलें तथा राशि रू. 1 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि के अवार्ड पारित* 

*नेशनल लोक अदालत के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन*


हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमान योगेश दत्त शुक्ल के मार्गदर्शन में  11 सितम्बर शनिवार को ऑनलाईन एवं ऑफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा व्यवहार न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में कोविड-19 की महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया गया । विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह ने बताया कि आज की नेशनल लोक अदालत में  529 मामलों का निराकरण किया गया  तथा कुल 1 करोड़ 79 लाख रुपये से अधिक राशि के अवार्ड पारित किये गए। इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल द्वारा जिला मध्यस्थता केंद्र हरदा में मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत प्रभारी अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधो, जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता बार संघ अध्यक्ष श्री अमर यादव, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहेे।

नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुये लोक अदालत के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग करने हेतु अधिवक्ताओं एवं सभी विभागो के प्रमुख इलेक्ट्रानिक मीडिया व अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पक्षकारों की प्रशंसा की। लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में नोटिस तामिल कराने में पुलिस विभाग की सराहनीय भूमिका रही एवं लोक अदालत को सफल बनाने में प्रषासन का भी सराहनीय योगदान रहा।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन के शुभ अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में समस्त अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारों के लिये कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला अस्पताल के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया । न्यायालय में उपस्थित होने वाले पक्षकारों का सर्वप्रथम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की गयी एवं जिन पक्षकारों ने वैक्सीनेशन नहीं लगवाया था, उनको सर्वप्रथम वैक्सीनेशन लगवाने हेतु निर्देशित कर वैक्सीनेशन शिविर में भेजा गया। इस प्रकार कुल 54 व्यक्तियों को कोविशिल्ड तथा कोवेक्सिन का टीका लगवाया गया।

 101 यूनिट हुआ रक्तदान*

हरदा ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को  रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कुल 101 यूनिट रक्तदान इस शिविर में रक्तदाताओं ने किया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने शनिवार को स्थानीय होटल बागबान पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रक्तदान करने के लिये आये नागरिकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आपका रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान सिद्ध हो सकता है, इसलिये रक्तदान जरूर करें, रक्तदान से कभी किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है।

           ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन हरदा के अध्यक्ष श्री सुरेश रामानी ने कार्यक्रम में  बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लेकर यह रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है।

[

Popular posts from this blog