गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह 2021


 
गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह 2021,
 विद्या भास्कर शिक्षक मंच, हरदा 

दैनिक म्हारो स्वदेश , भगत सिंह चौहान खबर हेतु, 9754350606   सुरेन्द्र सिंह चौहान

surendraharda@gmail.com



हरदा जिले के शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों / विद्यालयों के शिक्षकों का आयोजन

हरदा । दो दिवसीय इस आयोजन  में शहर के वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान के साथ अन्य सदस्य शिक्षकों को विभिन्न खेल, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे उनका मनोरंजन हो एवं उनके अन्दर यदि कोई प्रतिभा थी या है तो उसका पुनरुदय हो सके।

शनिवार, 4 व 5 सितंबर 2021, स्थान एल. बी. एस. कॉलेज परिसर, हरदा में

आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताऐं *महिला व पुरुष के लिये अलग-अलग संपन्न* की जायेंगी. 


*विजेताओं को पुरस्कृत* किया जाएगा एवं *भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों* में से *3* भाग्यशाली प्रतिभागियों का *चयन लकी ड्रा के माध्यम* से किया जायेगा. लकी ड्रॉ (1 ब्रांडेड बाइसिकल, रु. 10000/- के 2 कॅश बॅक ऑफर) व अन्य पुरस्कार AR Bike Gallery व AR Zero Emission द्वारा प्रायोजित हैं.




Popular posts from this blog