।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*‘‘डेंगू पर प्रहार जनअभियान‘‘ आज से*
हरदा / वर्तमान में प्रदेश के कुछ जिलो में डेंगू के प्रकरणों में वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जिलो में 15 सितम्बर 2021 से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रातः 10 बजे से डेंगू नियंत्रण हेतु ‘‘डेंगू पर प्रहार’’ जनअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सोमवार शाम को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स व क्रायसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से अपील की कि सभी लोग 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे डेंगू से मुक्ति के लिये अपने घरों में गमलों, टंकियों व कूलरों में जमा पानी को निकालें। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में भागीदारी करने की अपील भी की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि वर्तमान समय में वर्षा ऋतु प्रारंभ होने उपरांत प्रदेश में वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया इत्यादि का संक्रमण काल प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि वेक्टर जनित रोगो का बचाव एवं नियंत्रण आमजन के सहयोग से आसानी से किया जा सकता है। वर्षाकाल के प्रारंभ होते ही अनेक स्थानों पर जल जमाव होने के कारण, घरों में छोटे कंटेनरो, टंकियो इत्यादि में एक सप्ताह से अधिक जल संग्रह करने की प्रवृत्ति के कारण डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे रोग फैलाने वाले एडीज मच्छरो का प्रजनन शुरू हो जाता है तथा नियमित साफ सफाई न होने के कारण इन मच्छरों के लार्वा का स्त्रोत बन जाते है, जिससे माह अगस्त से अक्टूबर तक इन बीमारियों का प्रकोप अत्यधिक रहता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डेंगू पर प्रहार जनअभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में डेंगू नियंत्रण हेतु वार्ड एवं ग्राम की आशा कार्यकर्ता, सहायिका, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देशित किया है कि सात दिनों से अधिक समय तक किसी भी स्थान पर जलजमाव न होने दें। कुलर, फ्रीज, पानी की टंकी, गमले, फूलदान, पूराने टायर, बेकार डब्बे, छतों पर रखा कबाड़, गड्डो आदि में पानी जमा न होने दें। किसी भी बुखार के रोगी को 24 घण्टों के अंदर जाँच एवं उपचार लेने की सलाह दे। संभावित डेंगू मरीज के घर एवं घर के आस-पास पायरेथ्रम 2 प्रतिशत द्वारा स्पेस स्प्रे तथा साईफेनोथ्रिन 5 प्रतिशत के द्वारा आउटडोर फागिंग कार्य किया जावे।
*लार्वा सर्वे जारी*
सोमवारर को शहरी क्षेत्र हरदा के गोपी कालोनी हरदा में 56 मकानो का सर्वे किया गया, जिसमें 12 मकानो में लार्वा पाये गये। 253 कंटेनरों का निरिक्षण किया गया तथा 22 कंटेनरो को खाली कराया गया। क्षेत्र में 56 मकानों में पायराथ्रम का छिड़काव किया गया तथा 10 स्थानो पर टेमॉफास डाला गया। हंडिया के 25 मकानों का सर्वे किया गया एवं 155 कंटेनरों की जॉच की गई जिसमें 06 कंटेनरों में लार्वा पाया गया, जिसे खाली कराया गया। ग्राम नजरपुरा में आशा कार्यकर्ता एवं मलेरिया निरिक्षक के द्वारा 52 मकानों का सर्वे कर सभी घरों में छिड़काव किया गया एवं फॉगिंग की गई।