हरदा जिले की खबर .................. दैनिक म्हारो स्वदेश ....... भगत सिंह चौहान
टीकाकरण अभि..यान .....की राज्य स्तरीय बैठक में हरदा जिले की हुई सराहना
82 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को लग चुका है, कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज
हरदा / हरदा जिले के 82 प्रतिशत नागरिकों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रतिदिन आयोजित हो रहा है। जिले की टीकाकरण योग्य 18 वर्ष से अधिक आयु की कुल जनसंख्या 420435 में से अब तक 344769 नागरिक अपना टीकाकरण करा चुके है। इस तरह जिले के 82 प्रतिशत नागरिकों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जिले के 57146 नागरिक कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा चुके है। उन्होने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कोविड वेक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री मोहम्मद सुलेमान ने हरदा जिले में 82 प्रतिशत टीकाकरण होने पर हरदा जिला प्रशासन की सराहना की। श्री सुलेमान ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र व आदिवासी बहुल वन क्षेत्र अधिक होने के बावजूद 82 प्रतिशत टीकाकरण होना उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश के कुल 3 जिले में 80 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है। इनमें इन्दौर, भोपाल के अलावा हरदा जिला शामिल है। इस अवसर पर बताया गया कि 70 से 79 प्रतिशत टीकाकरण वाले कुल 2 जिले, 60 से 69 प्रतिशत टीकाकरण वाले कुल 11 जिले है। प्रदेश के 28 जिलों में टीकाकरण प्रथम डोज का प्रतिशत 50 से 59 के बीच है, कुल 7 जिलों में कोविड वेक्सीन प्रथम डोज का प्रतिशत 50 से भी कम है।
वनवासियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं और टीकाकरण हेतु प्रेरित करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन अधिकारियों को मगरधा की बैठक में दिये निर्देश
हरदा वन क्षेत्रों में स्थित ग्रामों के निवासियों को कोविड वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें, उन्हें समझाएं कि कोविड से बचाव के लिये केवल वेक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। वनवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में वन अधिकारी कर्मचारी मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं और उनकी हर संभव मदद करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के ग्राम मगरधा में आयोजित वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री नरेश दौहरे, एसडीएम टिमरनी श्रीमती रीता डेहरिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिये जागरूकता लाने के लिये दीवार लेखन कराएं। उन्होने कहा कि वन ग्रामों में यदि ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन नहीं मिल रहा है, तो उनकी मदद कर राशन दिलाने की व्यवस्था करें। यदि उनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी है, तो बनवाएं। उन्होने कहा कि वन क्षेत्र में ग्रामीणों के आधार पंजीयन, समग्र पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे कार्यो में वन अधिकारी कर्मचारी मदद करें। उन्होने कहा कि आदिवासी व वनवासियों को उनकी स्थानीय गौंडी व कोरकू बोली में ही समझाकर टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। उन्होने कहा कि वन क्षेत्रों में यदि स्कूल, आंगनवाड़ी, उचित मूल्य की दुकान, अस्पताल समय पर नहीं खुलते है, तो उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वन अधिकारी कर्मचारी अपने पद का सदुपयोग ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें जागरूक करने के लिये करें।
वन मण्डलाधिकारी श्री दौहरे ने इस अवसर पर कहा कि अधिकांश तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना से जोड़ लिया गया है। जो ग्रामीण संबल योजना में पंजीबद्ध नहीं है, उनके नाम इस योजना में जुड़वाकर उन्हें भी संबल योजना का लाभ दिलाएं। उन्होने कहा कि हाट बाजार वाले दिन टीकाकरण किया जाए तो अधिक से अधिक वनवासियों का टीकाकरण किया जा सकता है।
कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। साथ ही सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की भी शपथ ली।
विश्व मानवता दिवस पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा ने विश्व मानवता दिवस पर कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार साक्षी नवयुवक समिति की रन्हाईकला के माध्यम से 1000 पौधे हरदा रन्हाई रोड पर वृक्षारोपण किया गया। डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण के दौरान करीब 2 किलोमीटर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए हैं। वृक्षों के माध्यम से मानव को मानवता का संदेश दिया गया। आज की भागमभाग की जिंदगी में प्रदूषण के कारण जलवायु संकट उत्पन्न हुआ है, जिससे पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है और हाल ही में कोरोना वायरस 2019 इसका उदाहरण है। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, जिला जन अभियान समिति के सदस्य श्री दत्तात्रेय पटेल, नगर प्रस्फुटन समिति के संतोष प्रजापति, साक्षी नवयुवक समिति रन्हाईकला के अध्यक्ष जियालाल लोमारे, श्रीमती कमला सोनी, श्रीमती रश्मि बंसल, संजय सोनी एवं प्रस्फुटन समिति रन्हाईकला के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
खाद्य विभाग के दल ने खाद्य पदार्थो के सैंपल लिये
हरदा/ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान राजस्थान मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया, तथा गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु रसगुल्ला का एक नमूना जाँच हेतु लिया गया, जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा । इसके अलावा साईं मंदिर के पास, इंदौर रोड हरदा के पास स्थित सब्जी विक्रेता द्वारा नाली में सब्जी धोने की शिकायत प्राप्त होने पर, नगर पालिका अमला और रसायन योग्यता धारी शिक्षक के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेता श्री सत्यनारायण चौहान और उसकी पत्नी द्वारा बिजली के पोल के पास बने गड्ढे में सब्जी धोना स्वीकार किया गया, अमले द्वारा सब्जी का विनष्टीकरण कराया गया। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आनन्द अग्रवाल, नगर पालिका से अर्जुन सिंह उपस्थित थे ।
विश्व मानवता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
हरदा/ प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा डॉ. प्रभा सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन हरदा और स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा के संयुक्त तत्वाधान में चौदहवें विश्व मानवता दिवस के अवसर पर जिले के युवाओं में मानवता को जागृत करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत स्लोगन, नारा, प्रचार वाक्य लेखन और निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ ’‘व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के निर्माण में मानवता की भूमिका’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा ने भी विश्व मानवता दिवस की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिले के प्राध्यापकों, शिक्षकों और कोविड-19 महामारी में लड़ने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
वेबीनार की संक्षिप्त रूपरेखा सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि सिंह, द्वारा रखी गई। उन्होंने व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में मानवता का क्या महत्व है, इस विषय पर प्रकाश डाला उसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था की प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी ने आज के युवाओं में मानवता के प्रति उदासीनता को रेखांकित किया। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता आचार्य और संस्कृत विभागाध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी महोबा डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे समाज में जिस प्रकार से मानवता की कमी दिखाई दे रही है, वह समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। हमें अपने दायित्वों का निर्वहन नैतिक मूल्यों के साथ करना पड़ेगा, तभी व्यक्ति, समाज और राष्ट्र सही अर्थों में विकास कर पाएंगे। श्री त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे वेद, पुराण और उपनिषद सभी ने मानव के गहने के रूप में मानवता को वर्णित किया है। विश्व में भारतीय संस्कृति से अधिक सारगर्भित मानवता की परिभाषा अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिल सकती। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश सिंह परस्ते ने किया और कार्यक्रम के अंत में आभार सहायक प्राध्यापक डॉ. सी. पी. गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।
जिले में गत 24 घंटों में 21.4 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 21.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 27.9 मि.मी., टिमरनी में 25.2 मि.मी., खिरकिया में 11.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 586.3 मि.मी., टिमरनी में 584.2 मि.मी., खिरकिया में 449.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 539.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 19 अगस्त तक 700.2 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 19 अगस्त तक हरदा तहसील में 699.3 मि.मी., टिमरनी में 750.6 मि.मी., खिरकिया में 650.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत बैठक हुई आयोजित
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधीनियम अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा अधीनियम अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति वर्ग के बलात्कार के 5 प्रकरण में 4 लाख रूपये राशि वितरित गई एवं 2 प्रकरण शेष है। जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि अपमान एवं अभित्रास के मामले में प्राप्त 26 प्रकरण में से 19 प्रकरण स्वीकृत कर 13.50 लाख रूपये राशि पीड़ित को भुगतान की गई एवं 7 प्रकरण अभी शेष है, जिसमें 3 प्रकरणों को अन्य जिले में स्थानांतरित किये गये।
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति की हत्या के 1 प्रकरण में 8.25 लाख रूपये की राहत राशि वितरित की गई। जबकि बलात्कार के 12 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों में 8.50 लाख रूपये की राशि वितरित की गई, 4 प्रकरणों का निराकरण शेष है। अपमान एवं अभित्रास के 12 प्रकरणों में से 10 प्रकरणों की स्वीकृति दी जाकर 5.75 लाख रूपये राशि वितरित की गई तथा 4 प्रकरण अन्य जिलों को स्थानांतरित किये गये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया शेष लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से 3 दिवस में निराकरण कर राशि जारी करें। साथ ही थाने में जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में लंबित प्रकरणों का 3 दिवस में निराकरण कर अग्रिम कार्यवाही करें।
कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से
प्रवेश पत्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन पर रहेंगे उपलब्ध
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र 1 सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।
नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट ूूू.उचइेम.दपब.पद ढीजजचरू//ूूू.उचइेम.दपब.पद/झ पर भी उपलब्ध हैं।
उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया में मनाया गया विश्व मानवता दिवस
हरदा
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खिरकियां में गुरूवार को विश्व मानवता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित हुए। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मानवता के महत्व को समझाया। इस अवसर पर व्याख्याता श्री शरीफ खान ने भी संबोधित किया। छात्र शुभम सोलंकी द्वारा इस अवसर पर पानी बचाओ से संबंधित बहुत सुंदर ड्राइंग बनाकर प्रस्तुत की, जिसकी शिक्षकों द्वारा एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रशंसा की गई।