लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें
- दैनिक म्हारो स्वदेश खबर एक नजर में .......... नगर विकास के 23 .... मुद्दों पर हुई चर्चा हरदा नगर पालिका में सभा कक्ष Pवैक्सीनेशन का कार्य होने से हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा परिषद की बैठक का आयोजन अपने अध्यक्ष कक्ष में रखा गया ताकि वैक्सीन के कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना आए| बैठक के प्रारंभ में ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कोरोना वैक्सीन को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित सभी पार्षदों को सूचित किया कि वह अपने अपने वार्ड का निरीक्षण कर लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लाभ से वंचित ना रह जाए।
- नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा परिषद की बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए परिशिष्ट में लिखे हुए विषयों को प्रकरण पटल पर रखा गया मुख्य लिपिक बनवारी लाल यादव द्वारा क्रमशः परिषद के विषयों का वाचन किया जिस पर उपस्थित परिषद सदस्यों द्वारा अपनी सहमति की मोहर लगाई गई।
- परिषद की बैठक में एक के बाद एक विकास के मुद्दों पर चर्चा कर विषयों को प्रकरण पटल पर रखा गया जिसमें वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मनोज महलवार द्वारा नगर में सुरक्षा की दृष्टि से खेड़ी पुरा मस्जिद के पास कैमरे लगाए जाने एवं वार्ड के कचोरा मोहल्ला स्थित क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के विषय पर चर्चा की गई जिसे नागरिक हित में उचित मानते हुए सभी ने अपनी सहमति दी।
- वार्ड क्रमांक 28 में स्थित शकूर कॉलोनी में गली नंबर 3 स्थित सीसी रोड एवं नाली निर्माण का कार्य सर्वसम्मति से पास किया गया।
- विशेष निधि मध्य से छिपानेर रोड मुख्य मार्ग से लेकर इंदौर की तरुण डेयरी प्लांट तक 500 मीटर का पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य सर्वसम्मति से पास किया गया।
- वार्ड क्रमांक 35 में स्थित उड़ा प्राथमिक शाला जहां ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनहित के कार्य कराए जाते हैं उच्च प्राथमिक शाला भवन का जीर्णोद्धार करने के लिए नए भवन बनाए जाने की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई। हरदा नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर घर से एकत्रित कचरे को एकत्रित करने के लिए एक छोटी कचरा गाड़ी करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई।
- इस प्रकार परिषद की बैठक में विकास के कुल 23 मुद्दों पर परिषद के सभी सदस्यों द्वारा अपनी मोहर लगाकर विकास कार्यों में अपना योगदान दिया और परिषद की बैठक संपन्न हुई।