हरदा जिले की खबर एक नजर में दैनिक म्हारो स्वदेश संपादक भगत सिंह चौहान
मूंग के भंडारण का निरीक्षण किया
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ जिले के ग्राम गहाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होने वहाँ के किसान श्री अशोक खोदरे के गोदाम में रखे मूंग के भण्डार का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान श्री खोदरे ने बताया कि उसके द्वारा 12 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग की खेती की गई थी, जिसमें लगभग 150 क्विंटल मूंग उत्पादित हुआ। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेवसिंह भदोरिया, सहायक संचालक कृषि श्री कपिल बेड़ा सहित तहसीलदार श्री महेन्द्र चौकसे भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान उपस्थित राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की भूमि के मान से मूंग का उत्पादन का सत्यापन राजस्व, कृषि विभाग के कर्मचारियों के दल बनाकर गांव-गांव में किया जाये।
हरदा जिले की लगभग 82 प्रतिशत जनसंख्या हुई टीकाकृत
343590 को कोविड वेक्सीन का प्रथम, व 55858 को द्वितीय डोज लग चुका है
हरदा 17 अगस्त 2021/ हरदा जिले में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में कुल 24 केन्द्रों पर 1911 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या 420435 है, जिसमें से अब तक 343590 लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इस तरह जिले की लगभग 81.72 प्रतिशत आबादी टीकाकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि जिले के 55858 लोगों को सेकण्ड डोज भी लगाया जा चुका है।
प्रथम डोज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 79387 है, जिसमें से 66468 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 84 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। टिमरनी विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 118714 है, जिसमें से 101436 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 85 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। खिरकिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 116856 है, जिसमें से 92271 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 79 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है। हंडिया विकासखण्ड क्षेत्र में लक्ष्य जनसंख्या 105478 है, जिसमें से 83415 को प्रथम डोज लग चुका है। इस तरह 79 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण इस क्षेत्र में हो चुका है।
द्वितीय डोज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी ने बताया कि हरदा विकासखण्ड क्षेत्र में 18757 को दूसरा डोज लग चुका है। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र में 15142, खिरकिया में 11025 व हंडिया क्षेत्र में 10934 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
जिले में गत 24 घंटों में 4.6 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 4.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 3.8 मि.मी., टिमरनी में 0.0 मि.मी., खिरकिया में 10.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 514.7 मि.मी., टिमरनी में 539.2 मि.मी., खिरकिया में 420.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 491.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 17 अगस्त तक 695.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 17 अगस्त तक हरदा तहसील में 694.5 मि.मी., टिमरनी में 743.0 मि.मी., खिरकिया में 648.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
अधिकारी कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेट किये जायें
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों का अनिवार्यतः आई.एफ.एम.आई.एस. अंतर्गत इएसएस प्रोफाईल अपडेशन कराएं ताकि सेवानिवृत्ति, आकस्मिक मृत्यु एवं मेडिकल बिलों के भुगतान के प्रकरणों में शासकीय सेवक के स्वत्वों का भुगतान आसानी से किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवकों एवं स्वयं की इएसएस प्रोफाईल अपडेट कर प्रोफाइल अपडेट का प्रमाण-पत्र शासकीय सेवकों की संख्या सहित इस कार्यालय को 20 अगस्त 2021 तक अवगत करावें।
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि इएसएस प्रोफाईल अपडेशन के लिये एम्प्लाई चेंज प्रोफाईल में फोटोग्राफ व सिग्नेचर 12 केबी साईज की एवं जेपीइजी फार्मेट में अटैच कर अपलोड करना होगा तथा डेट ऑफ बर्थ, डेट ऑफ जॉइनिंग तथा डेट ऑफ रिटायरमेन्ट को सत्यापित करना होगा। उन्होने बताया कि चेंज एड्रेस डिटेल में वर्तमान एवं स्थाई पता अपडेट करें एवं कोई एक डॉक्यूमेंट 2 एमबी के साइज में अटैच करें, फेमिली डिटेल्स में परिवार के सदस्यों की जन्मतिथि एवं अजीवित होने की स्थिति में मृत्यु दिनांक अवश्य डालें। महिला शासकीय सेवकों को उनके पति एवं बच्चों की डिटेल पोस्ट करना होगी, अविवाहित होने की स्थिति में माता-पिता की डिटेल तथा पुरूष शासकीय सेवक माता-पिता, पत्नि एवं बच्चों की डिटेल अपडेट करना होगी। नॉमिनी डिटेल में फेमिली डिटेल में से ही सदस्यों को सिलेक्ट करें तथा जीआईएस, जीपीएफ, ग्रेज्युटी तथा एनपीएस का चयनित करें। मिसलेनियस डिटेल में आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान चिन्ह आदि अपडेट करना होगी।
नए सत्र से पढ़ाये जायेंगे नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम
हरदा / नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शामिल किये गए पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 79 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किये गए हैं। विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों की व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को मंत्रालय में ई-प्रवेश प्रक्रिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में कुल स्वीकृत सीट संख्या के अनुसार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाये। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर से आरंभ हो रहे अकादमिक सत्र में नई शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू किया जाये। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे।
टीकाकरण प्रमाण पत्र में एक ही बार किया जा सकता है सुधार
हरदा/ किसी का भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट गलत प्राप्त हो रहा है तो selfregistration.cowin.gov.in साइट के जरिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र में सुधार की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह सुविधा टीकाकरण के उपरांत एक बार ही मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि सुधार के अंतर्गत नाम, जन्म वर्ष, लिंग, आईडी नंबर का सुधार किया जा सकता है। यदि अलग-अलग मोबाइल नंबर से वैक्सीन की प्रथम या सेकण्ड डोज लगी है तो दोनो डोज के प्रमाण पत्रों को मल्टीपल डोज ऑप्शन में जाकर मर्ज किया जा सकता है।
बाल देखरेख संस्थानों में निवासरत बालकों की पहचान सार्वजनिक न करें
पहचान उजागर करने पर हो सकती है, छः माह की कैद और 2 लाख रूपये तक जुर्माना
हरदा/ किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 41 (2) के तहत बाल देखरेख संप्रेक्षण गृह संचालित किये जा रहे है। किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 74 के अन्तर्गत बाल देखरेख संस्थानों में निवासरत बालकों की पहचान सार्वजनिक न की जाये। धारा 74 के अनुसार किसी जांच या अन्वेषण या न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में किसी समाचार पत्र, पत्रिका, न्यू-सीट या श्रव्य-दृश्य माध्यम या संचार के किसी अन्य रूप में किसी रिपोर्ट में ऐसा नाम, पते या विद्यालय या किसी अन्य विशिष्ट को प्रकट न करें। जिससे कि विधि के विरोध में किसी बालक या देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता में किसी बालक या बाल पीड़ित व्यक्ति या किसी साक्षी, जो तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन ऐसे मामले में शामिल है न ही पहचान प्रकट हो सकती है और न ही ऐसे बालक का कोई चित्र प्रकाशित किया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि उपधारा (1) के उपबन्धों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को छः मास तक का कारावास हो सकेगा एवं दो लाख रूपये तक का जुर्माना या दोनों से, दण्डित किया जायेगा। किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 74 के परिपालन में बाल देखरेख संस्थानों में निवासरत बालकों की पहचान सार्वजनिक न किया जायंे।
खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज
हरदा संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशानुसार खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य नेहरू स्टेडियम हरदा में खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के सहयोग से किया जाना है। इसके लिये ऑनलाईन आवेदन 9 से 18 अगस्त तक किये जा सकते है। इसके लिये इच्छुक खिलाड़ी https://dsywmp-gov-in/Talentsearch2021 पर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते है।
तीन चरणों में होगा टेलेन्ट सर्च
टेलेन्ट सर्च तीन चरणों में आयोजित होगा प्रथम चरण में जिला स्तर पर चयन ट्रॉयल में खिलाड़ी को 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे। फिजिकल फिटनेस में बॉडी कंपोजिशन (बीएमआई), बैलेंस (फ्लेमिंगो टेस्ट), फ्लैक्सिबिलिटी (सीट एंड रन टेस्ट), स्पीड, एब्डोमिनल स्ट्रैंथ, मस्क्यूलर इंड्युरेन्स एवं एरोबिक इंङ्युरेन्स शामिल है। द्वितीय चरण सितम्बर माह में संभाग स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे, इन खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट संभाग स्तर पर होगा। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी सीधे संभाग स्तर के स्किल टेस्ट में शामिल हो सकता है, लेकिन उन्हें भी 18 अगस्त के पूर्व अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तृतीय चरण में संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 5 से 7 दिन तक राज्य स्तरीय शिविर में स्किल टेस्ट के साथ-साथ आधुनिक मशीनों द्वारा फिटनेस टेस्ट में भी परखा जाएगा। मैरिट के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को मेडिकल उपरान्त अकादमी में एक वर्ष के लिये प्रवेश दिया जाएगा।
हेल्पलाईन के माध्यम से ले सकते है आवश्यक जानकारी
इस संबंध में अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिये खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हेल्पलाईन बनाई गई है, जिसका नम्बर 9111883421 है। इस फोन नम्बर पर प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे के बीच फोन कर आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।
चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण
एथलेटिक्स शुटिंग, वाटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताईक्वांडो, जुडो कराटे, घुड़सवारी, पुरूष हॉकी व ट्रायथेलान के लिये भोपाल स्थित अकादमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जबकि महिला हॉकी व बेडमिंटन के लिये ग्वालियर, तीरंदाजी के लिये जबलपुर, पुरूष क्रिकेट के लिये शिवपुरी तथा योग व मलखम्ब के लिये संबंधित जिले का फीडर सेंटर में प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को कुल 17 खेल विधाओं में उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
चयनित खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा आदि की सुविधा भी खिलाड़ियों को मिलेगी। इसके साथ ही चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेन्ट में एक्सपोजर भी मिलेगा, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं व उपकरण की सुविधा भी मिलेगी। चयनित खिलाड़ियों को योग्य प्रशिक्षक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देंगे तथा उच्च स्तरीय स्पोर्ट्स साइन्स एक्सपर्ट का मार्गदर्शन भी समय-समय पर मिलेगा।
घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्निंग लायसेंस
हरदा/ कोविड संक्रमण के मद्देनजर भोपाल सहित सभी जिलों में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे आवेदकों को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी। जिन लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए हैं, उनके लाइसेंस वर्तमान प्रक्रिया के तहत बनते रहेंगे।
ऐसे कर सकते हैं लायसेंस के लिए आवेदन
आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले http://sarthi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर लाइसेंस एप्लीकेशन एंड अपॉइंटमेंट सिस्टम का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसमें आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा। सॉफ्टवेयर आधार से फोटो सहित सभी जानकारी कलेक्ट कर लेगा। लर्निग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा। लोग ऑनलाइन ही लर्निंग लायसेंस का पिं्रट निकलवा सकेंगे।
बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचने स्वास्थ्य विभाग की सलाह
हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने जनसमुदाय के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने एडवाईजरी में कहा है कि बरसात में अक्सर दस्त, उल्टी, बुखार, आव, पेट दर्द, पेचिस, पीलिया, टाइफाइड, डायरिया जैसी बीमारियाँ होती हैं। बीमारियों से सावधान रहें, बीमार न हों, इसके उपाय करें एवं स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि उल्टी, दस्त, पेचिस, आव, संक्रामक बीमारी से बचने के लिए ताजा भोजन का सेवन करें। शुद्ध पानी पिएं (उबला पानी, आरो का पानी, फिल्टर, हैण्डपम्प का पानी छानकर पिएं) कुएं, नदी, नाला का पानी न पिएं, पानी क्लोरीनेशन करके ही पानी पिएं, सड़ी-गली सब्जी, फल, बासी खाना न खाएं, मांस का बरसात के दिनों में सेवन न करंे। व्यक्तिगत स्वच्छता रखें, खाने के चीजों को छूने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं, संक्रमित चीजों को छूने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोऐं, भोजन खाने के पहले या शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोऐं, स्वच्छ शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए डॉक्टर के परामर्श से उल्टी, दस्त के लिए टेबलेट फ्युराजोलाडिन, मेट्रोजिन डायक्लोमिन, मेट्रोक्लोरापामाइड, जिंक, ओ.आर.एस. का घोल, खीरा, दही, सिकंजी, चावल का पानी (माड) तथा तरल पदार्थ अधिक मात्रा में सेवन करें। इसी प्रकार दस्त से संबंधित संक्रामक बीमारी होने पर नजदीकी अस्पताल जायें, ग्राम स्तर में आशा कार्यकर्ता डीपो होल्डर के माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी ने जनसमुदाय के लिये जारी एडवाइजरी में कहा है कि बरसात के दिनों में वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फायलेरिया (हाथी पांव) जैसे गंभीर बीमारी होती हैं। गंदा पानी, नाली, गड्ढों में पानी एकत्रित होने सेे मच्छर के लार्वा से अण्डें पनपते हैं। मादा एनाफिलिस मच्छर के काटनेे से मलेरिया होता है। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पैदा होता है जैसे कूलर, टूटे हुए टायर, टंकी में एडीज मच्छर के लार्वा पनपते हैं। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। उन्होने बताया कि चिकुनगुनिया का वायरस सीधे हड्डी पर अटैक करता है, जिससे असहनीय दर्द होता है। मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, फायलेरिया से बचने के लिए घर के आस-पास सफाई रखें, पानी इक्ट्ठा न होने दें, गड्ढों को भरें, टायर, कबाड़ सामान ढंक्कर रखें, इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें, कूलर व टंकी के पानी को एक सप्ताह में खाली करें, नीम का धुआं करें, शाम के समय खिड़की दरवाजा बंद रखें, रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे़ पहनें। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड़ सामान ढंक्कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायंे। बुखार आने पर नजदीकि अस्पताल जाकर खून की जांच कारायें एवं ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के पास जाकर खून की जांच करायें और दवायें प्राप्त करें।
19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को होगा मोहर्रम अवकाश
हरदा/ सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में घोषित 19 अगस्त 2021 के अवकाश को निरस्त किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से इस संबंध में मुस्लिम समुदाय द्वारा हाल ही में अनुरोध किया गया था कि यह अवकाश 20 अगस्त को किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनुरोध स्वीकार करते हुए इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
बाजनिया के श्री पालीवाल ने आंगनवाड़ी में सोलर पैनल के लिये दिया दान
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में ग्राम बाजनिया श्री सुदीप पालीवाल आंगनवाड़ी केंद्र बाज़निया में सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 7613 रुपए की राशि अपनी ताई गंगाबाई पालीवाल की स्मृति मे अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम को दान की। इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, श्री के एल उरया ज़िला योजना अधिकारी, सुश्री प्रीति साहू सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास भी उपस्थित रहे। आंगनवाड़ियों में सौर पैनल के लिए चलाए जा रहे महाभियान से प्रेरित हो कर आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। उन्होने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं , और उसी भगवान की खुशी के लिए मेरा यह दान समर्पित है । इस प्रकार जिले की आंगनवाड़ियों को सौर प्रकाश से रोशन करने हेतु एक सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को सौर ऊर्जा से रोशन करने में लगा हुआ है, इस अभियान में अब आम हरदा वासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ीयों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान , जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी , शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं , लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। अभियान के तहत अभी तक 280 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं और संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है ।