खुशियों की दास्ताँ
बेसहारा बच्चों का सहारा बनीं स्पॉन्सरशिप स्कीम व कोविड बाल सेवा योजना
हरदा जिले के 56 बच्चे हुए लाभान्वित
हरदा / महिला एवं बाल विकास विभाग की समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ऐसे बेसहारा बच्चों को ‘‘स्पान्ॅसरशिप स्कीम’’ के अंतर्गत लाभान्वित किये जाने का प्रावधान है, जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई या अन्य किसी कारणों से माता पिता उनके साथ नहीं है। हरदा जिले में इस योजना के तहत कुल 41 जरूरतमंद बच्चों को लाभान्वित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी 41 ‘‘स्पान्ॅसरशिप स्कीम’’ के तहत 2000 रूपये प्रतिमाह बच्चों केे बैंक खाते में जमा किये जाने लगे है। इनमें से 20 बच्चों के माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है तथा 17 बच्चों के पिता की मृत्यु के बाद उनकी माँ उन्हें छोड़कर कहीं चली गई। इसके अलावा 4 बच्चों में माता या पिता में से एक की मृत्यु हो गई या जेल में है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’’ के तहत् हरदा जिले में 15 ऐसे बेसहारा व अनाथ हो चुके बच्चों को लाभान्वित किया गया है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस तरह अब तक इन दो योजनाओं से हरदा जिले के कुल 56 बच्चों जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में 5000 रूपये प्रतिमाह, निःशुल्क खाद्यान्न हर माह व निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
निजी स्पॉन्सरशिप योजना से भी जिले के 2 बच्चों को मिली मदद
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में किसी जरूरतमंद बच्चे को निजी स्पॉन्सरशिप से लाभान्वित किये जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति, संस्था, कम्पनी, बैंक, औद्यौगिक इकाई अथवा ट्रस्ट आदि द्वारा लिया जा सकता है । इसी क्रम में बुधवार को श्री ओम नारायण शुक्ला निवासी हरदा द्वारा 500 रूपये प्रतिमाह के मान से एक वर्ष के 6000 रूपये की वार्षिक निजी स्पॉसरशिप पर 1 वर्ष के लिये लिया गया। श्री ओम नारायण शुक्ला द्वारा बुधवार को चेक के माध्यम से 6 हजार रूपये की राशि बालिका की माँ को दी गई। बालिका कक्षा 9 वी में अध्ययन कर रही है एवं बालिका के पिता की मृत्यु 30 अप्रैल 2021 को हो गई थी, इसके बाद बालिका की माँ ने बालिका के भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा में आवेदन देकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया गया था। बालिका की माँ ने कहा कि अब वह बालिका के लिये आवश्यक जरूरत सामग्री जैसे स्टेशनरी, पुस्तके एवं यूनिफार्म खरीद सकेगी। बालिका म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी लाभ प्राप्त कर रही है। इससे पूर्व गत दिनों निजी स्पॉन्सरशिप के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक, डॉ. राहुल दुबे द्वारा एक जरूरतमंद बालिका को अपने जन्म दिवस पर 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 6 हजार रूपये वार्षिक 1 वर्ष के लिये लिया गया है। अब कुल 2 जरूरतमंद बालिकाओं को निजी स्पॉसरशिप योजना से जोड़ा जा चुका है।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय की रद्दी नीलामी 20 अगस्त को होगी
हरदा/ जिला जनसम्पर्क कार्यालय हरदा में समाचार पत्र व पत्रिकाओं की रद्दी की नीलामी की जाना है। इसके लिये नीलामी संबंधी आवेदन सादे कागज पर 20 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे के पूर्व बंद लिफाफे में आमंत्रित किये गये है। नीलामी के संबंध में प्राप्त आवेदनों के बंद लिफाफे 20 अगस्त को ही दोपहर 3 बजे उपस्थित नीलामी संबंधी आवेदनकर्ताओं के समक्ष खोले जाएंगे। रद्दी का विक्रय तौल के आधार पर किया जायेगा। नीलामी संबंधी प्रक्रिया में शामिल होने के लिये आवेदक को धरोहर की राशि 1000 रूपये जमा कराना अनिवार्य होगा। बिना धरोहर राशि के कोई आवेदन स्वीकार नहीं की जाएगा। नीलामी की शर्ते कार्यालयीन समय में जनसम्पर्क कार्यालय में देखी जा सकती है।
‘‘खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च की अंतिम तिथि 21 अगस्त
हरदा / संचालनालय, खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशानुसार खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है। जिसमें 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी, खिलाड़ी जिनकी आयु 12 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम हो भाग ले सकेंगे। आयु की गंणना 01 जुलाई 2021 की स्थिति में की जावेगी। यह टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य नेहरू स्टेडियम हरदा में खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाना है। इसके लिये ऑनलाईन पंजीयन तिथि 18 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 21 अगस्त 2021 कर दिया गया है। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाईन आवेदन ीजजचेरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पदध्ज्ंसमदजेमंतबी2021 लिंक पर जानकारी दर्ज कर आवेदन कर सकते है।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदनों के संबंध में दिशा निर्देश जारी
हरदा/ शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये भारत सरकार के माध्यम से संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न स्तरों से फारवर्ड किये जाने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदनों के संबंध में सुरक्षात्मक कदम उठाये गये है। सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि एल-1 एवं एल-2 स्तर के अधिकारियों के आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज करने एवं सत्यापन की प्रक्रिया को पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है। जिसे पंजीयन हेतु अधिकृत नोडल अधिकारी के आधार नम्बर से लिंक मोबाईल नम्बर पर भारत सरकार द्वारा ओटीपी के माध्यम से भेजा जाएगा। भविष्य में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधित समस्त जानकारियों एवं निर्देशों का आदान-प्रदान पोर्टल पर पंजीकृत नोडल अधिकारी के मोबाईल नम्बर के माध्यम से किया जाएगा। पोर्टल पर के.वाई.सी. पंजीकरण उपरान्त ही शैक्षणिक संस्था के नोडल अधिकारी को पोर्टल पर अपना आधार नम्बर पंजीकरण उपरान्त लॉग इन आईडी आधार से लिंक मोबाईल पर दी जाएगी। हितग्राही के आधार कार्ड में उल्लेखित नाम, लिंग, जन्म तिथि के आधार पर डेमोग्राफिक सत्यापन को एनएसपी पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है।
बिरसा मुंडा जंयती पर 15 नवम्बर को सामान्य अवकाश रहेगा
हरदा/ राज्य शासन ने 15 नवम्बर, 2021 को बिरसा मुंडा जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने पूर्व में बिरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था।
16 से 21 अगस्त तक विद्युत कर्मचारी शिकायत निवारण सप्ताह मनाया जाएगा
हरदा अगस्त तक वृत्त स्तर पर विशेष शिविर लगाकर कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कर्मचारियों से कहा है कि आपकी हर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जाएगा और मानवीय दृष्टिकोण तथा प्राकृतिक न्याय और शासकीय नियमों के अंतर्गत शिकायतों का निराकरण तत्काल सुनिश्चित करने की कारगर व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि 16 अगस्त से कंपनी द्वारा वृत्त स्तर पर आयोजित इन शिविरों में पहले ही दिन लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के विभागीय मामलों तथा अन्य छोटी-बड़ी समस्याओं का निदान किया गया।
प्रबन्ध संचालक श्री मिश्रा ने बताया कि वृत्त स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में कार्मिकों के स्थानान्तरण के मामलों को छोड़कर अन्य सभी मामले जैसे उच्च वेतनमान, निलंबन अवधि के वेतन, मेडिकल बिल, विभागीय जांच, लंबित विभागीय कार्यवाही के प्रकरण, कारण बताओ नोटिस तथा अन्य शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रकार की कार्यवाही की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी संगठनों ने सराहना की है और कहा है कि इस प्रकार से शिकायतों का निराकरण शिकायत निवारण शिविर लगाकर किया जाएगा तो कर्मचारियों की शिकायतें शून्य हो जाएंगी और कर्मचारियों में कार्य के प्रति स्वस्थ वातावरण निर्मित होगा और प्रबंधन और कार्मिक के बीच की दूरी खत्म हो जाएगी।
जिले में गत 24 घंटों में 27.2 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 27.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 43.7 मि.मी., टिमरनी में 19.8 मि.मी., खिरकिया में 18.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 558.4 मि.मी., टिमरनी में 559.0 मि.मी., खिरकिया में 438.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 518.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 18 अगस्त तक 698.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 18 अगस्त तक हरदा तहसील में 698.3 मि.मी., टिमरनी में 746.4 मि.मी., खिरकिया में 650.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
हरदा 18 अगस्त 2021/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 20 अगस्त (मोहर्रम), 21 एवं 28 अगस्त शनिवार 22 एवं 29 अगस्त (रविवार) तथा 30 अगस्त (जन्माष्टमी) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन के माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल चवतजंस.उचब्र.पद ढीजजचरू//चवतजंस.उचब्र.पद/झ (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस भोपाल में प्रशिक्षण पुनः प्रारंभ
हरदा ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस भोपाल में संचालित ”एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग“ एक वर्षीय सर्टिफिकेशन कोर्स में प्रशिक्षण शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
लॉकडाउन के पश्चात प्रशिक्षण पुनः प्रारंभ होने से प्रशिक्षणार्थी में उत्साह देखने को मिला है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित यह कोर्स जिसकी संबद्धता प्ज्म्म्ै सिंगापुर के साथ है, एक प्रायोगिक कोर्स है जिसमें उद्योगों में प्रयोग होने वाली एडवांस सीएनसी मशीन में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वे अपने कौशल को निखार कर रोजगारउन्मुख बन सकें। इस कोर्स में प्रवेश के लिए आईटीआई (टर्नर/फिटर/मशीनिशट/ मशीनिशट ग्राइंडर /मेकेनिक टूल मेंटीनेंस) अथवा बी.ई./बी. टेक/डिप्लोमा (मेकेनिकल/इंडस्ट्रियल/प्रोडक्शन) के युवा पात्र होगे। ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस भोपाल में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2021 बैच प्रारंभ है। विस्तृत जानकारी ूूूण्हसवइंसेापससेचंताण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्घ है।
बच्चों के लिये ‘‘आयुष बाल कषायम‘‘ तैयार
हरदा/ मध्यप्रदेश के आयुष विभाग ने बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये ‘‘आयुष बाल कषायम’’ तैयार किया है। आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे और प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख को ‘‘आयुष बाल कषायम’’ का सेम्पल प्रोडक्ट मंगलवार को पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश शुक्ला ने सौंपा। भारत सरकार के मापदण्ड अनुसार यह प्रोडक्ट तैयार किया गया है। शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद इसे सभी के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा। यह प्रोडक्ट कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने में कारगर साबित होगा।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने आज आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद राज्य मंत्री श्री कावरे, प्रमुख सचिव श्रीमती देशमुख और संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने बैठक में कहा कि कोरोना काल में लोगों ने आयुष विधा के महत्व को समझा और अपनी दिनचर्या में अपनाया है। योग और आहार-विहार के प्रति भी लोग सजग हुए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में भी आयुष विधा को जोड़ा जा रहा है। आयुष ने हर्बल एवं पंचकर्म की सुपर स्पेशियलिटी में भी काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। कोरोना काल में कम व्यवस्था के बाद भी मेहनत और लगन से काम कर विभाग के अधिकारियों और डॉक्टर्स ने लोगों में अपना विश्वास अर्जित किया है।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आयुर्वेद का रजिस्ट्रार कार्यालय भी परिसर से ही संचालित हो, जिससे एक ही कैम्पस में सभी सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आयुष ग्राम में शिविर आदि के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये। शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो और एक डाटाबेस तैयार किया जाये। श्री कावरे ने निर्देश दिये कि रुके हुए काम को गति दें और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
19 अगस्त को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई जाएगी
हरदा / प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई जाती है। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित किये जाने के कारण अब सभी शासकीय कार्यालयांे में अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की प्रतिज्ञा 19 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों को 19 अगस्त को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स कान्फ्रेंस अब 13 सितम्बर को
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2021 सोमवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित होना थी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अब यह वीडियो कान्फ्रेंस 13 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
जन्म-मृत्यु पंजीयन पोर्टल के उपयोग में गोपनीयता रखें
हरदा/ प्रदेश में कुछ स्थानों पर जन्म-मृत्यु पंजीयन पोर्टल पोर्टल पर फर्जी यूजर आईडी द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन कर फर्जी प्रमाण-पत्र जारी किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पोर्टल का उपयोग करने वाले अधिकारी कर्मचारी जन्म-मृत्यु पंजीयन पोर्टल पर पासवर्ड निरंतर बदलते रहें साथ ही आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी गोपनीय रखें।
23 अगस्त को रहेगा स्थानीय अवकाश
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना 30 मार्च 1999 में विहित प्रावधान अनुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला हरदा में वर्ष 2021 के लिये जो तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये है। जारी आदेश अनुसार आगामी 23 अगस्त 2021 सोमवार को कजलिया (भुजरिया) पर्व का अवकाश रहेगा जबकि 6 नवम्बर 2021 शनिवार भाईदूज का सम्पूर्ण जिला हरदा का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगा।
टिमरनी में खाद्य सामग्री की जाँच कर कार्यवाही की गई
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ टिमरनी में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा ‘‘बेस्ट बिफोर’’ निकले हुए खाद्य पदार्थ नष्ट कराए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में अर्चना स्वीट्स से मिठाई, गुप्ता मिष्ठान भंडार से बेसन, और महिमा दूध डेयरी शामिल है। इन दुकानो से दूध का नमूना लिया गया तथा बेस्ट बिफोर निकली हुई कोल्डड्रिंक की 7 बोटल और टोस्ट के 3 पैकिट नष्ट कराए गए ।
सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि मिठाइयों पर निर्माण और बेस्ट बिफोर तिथि लिखे, अखाद्य रंग का उपयोग किसी भी खाद्य सामग्री में न करें , खाद्य लायसेंस लेकर ही प्रतिष्ठान का संचालन करें तथा उसकी प्रति दुकान पर चस्पा करें । निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रसायन योग्यता धारी वरिष्ठ अध्यापक श्रीमति सुनीता कौशल, नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रेवाशंकर ठाकुर उपस्थित थे ।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
600 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
हरदामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि बुधवार 18 अगस्त को कुल 600 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि बुधवार को कुल 500 नये सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 166133 में से 165633 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मरीज़ नहीं है। उन्होने बताया कि अब तक 4912 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें मास्क पहन कर जायें हाथ बार-बार धोएं तथा अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें और आपस में दो गज की दूरी बनायें रखें।